Latest Current Affairs for Competitive Exams 2020 (Part-10)
01 – सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवने ने विशाखापत्तनम में नौसेना डॉकयार्ड में पनडुब्बी रोधी टोही युद्धपोत (एएसडब्ल्यू) आईएनएस कवारत्ती को भारतीय नौसेना में शामिल किया।
02 – केन्द्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री नितिन गडकरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) द्वारा डिज़ाइन किये गये और खादी के कपड़े से बने भारत के पहले उच्च गुणवत्ता वाले फुटवियर का शुभारंभ किया।
03 – केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री हर्षवर्धन ने कहा है कि भारतीय अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव (आईआईएसएफ) 2020 का आयोजन डिजिटल तरीके से 22 से 25 दिसंबर तक होगा। यह छठवां महोत्सव है।
04 – केंद्रीय जल शक्ति एवं सामाजिक न्याय तथा अधिकारिता राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया ने जल शक्ति मंत्रालय के तहत डब्ल्यूआर, आरएंडडी एवं जीआर विभाग के प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना-त्वरित सिंचाई लाभ कार्यक्रम (पीएमकेएसवाई-एआईबीपी) के तहत परियोजनाओं के घटकों की जियो टैगिंग के लिए एक मोबाइल ऐप्लीकेशन लांच किया।
05 – केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने पंचायती राज अधिनियम- 1989 को जम्मू कश्मीर में लागू करने की मंजूरी दे दी।
06 – दिल्ली और मुंबई के बीच की दूरी जल्दी तय करने के लिए भारतमाला परियोजना के तहत ‘ग्रीनफील्ड’ राजमार्ग के 60 किलोमीटर लंबे हिस्से का निर्माण राजस्थान में किया जाएगा।
07 – भूटान में भारत की सहायता से निर्मित मंगदेछु जलविद्युत परियोजना को सिविल इंजीनियरिंग में उत्कृष्टता के लिए प्रतिष्ठित ब्रुनेल मेडल से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार ब्रिटेन के इंस्टीट्यूट आफ सिविल इंजीनियर्स ने प्रदान किया है।
08 – गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने मेहसाणा जिले में एक प्रौद्योगिकी पार्क की स्थापना के लिये शिलान्यास किया। इस पर 1,000 करोड़ रुपये की लागत आयेगी।
09 – रिजर्व बैंक ने बैंकों को सस्ती दर पर 1 लाख करोड़ रुपये तक की दीर्घ कालिक नकदी उपलब्ध कराने के लिए लक्षित दीर्घकालिक रेपो परिचालन (टीएलटीआरओ) योजना की बुधवार को घोषणा की।
10 – विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग ने कहा कि राष्ट्रीय सुपर कंप्यूटिंग मिशन (एनएसएम) के तीसरे चरण की शुरुआत जनवरी में होगी जो ‘कंप्यूटिंग’ गति को लगभग 45 पेटाफ्लॉप्स तक ले जाएगा।
11 – केन्द्रीय आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीपद येसो नाइक ने वर्चुअल समारोह के माध्यम से अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान, नई दिल्ली में क्षेत्रीय कच्ची औषधि भंडार (आरआरडीआर) का उद्घाटन किया।
12 – केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रहलाद सिंह पटेल ने वर्चुअल तरी के से “लाइफ इन मिनिएचर” परियोजना की शुरुआत की, संस्कृति मंत्रालय के नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय संग्रहालय और गूगल आर्ट्स एंड कल्चर की संयुक्त परियोजना है।
13 – तीसरी पीढ़ी के टैंकरोधी निर्देशित प्रक्षेपास्त्र (एटीजीएम) नाग का पोखरण परीक्षण अड्डे पर प्रयोक्ता द्वारा अंतिम परीक्षण किया गया।
14 – केंद्रीय शिक्षा मंत्री, रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने आईआईटी रोपड़ के स्थायी परिसर को देश को समर्पित किया।
15 – श्रम और रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संतोष कुमार गंगवार ने वर्ष (2016) के आधार पर औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई-आईडब्ल्यू) की नई श्रृंखला जारी की।
16 – डॉ समन हबीब, मुख्य वैज्ञानिक एवं प्रोफेसर (AcSIR), मॉलिक्यूलर बायोलॉजी डिवीजन, सीएसआईआर-सीडीआरआई, लखनऊ को मलेरिया परजीवी की कार्यप्रणाली को समझने के लिए किए उनके उत्कृष्ट अनुसंधान कार्य के फलस्वरूप उन्हें भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी, नई दिल्ली के फ़ेलो के रूप में चयनित किया गया है।
17 – भारतीय रिजर्व बैंक ने भुगतान प्रणाली परिचालकों (पीएसओ) द्वारा भुगतान लेनदेन के लिए कोई नया प्रॉप्राइटेरी क्यूआर (क्विट रेस्पांस) कोड शुरू करने पर रोक लगा दी है।
18 – वोडाफोन आइडिया और नासकॉम फाउंडेशन ने भारत में महिला सुरक्षा के लिये ऐप आधारित समाधान उपलब्ध कराते हुये ‘माई अम्बर’ ऐप पेश की।
19 – यूरोपीय संघ ने अपना शीर्ष मानवाधिकार पुरस्कार बेलारूस के विपक्षी आंदोलन और इसकी नेता स्वेतलाना एलेक्जेंडर को दिया है जिन्होंने राष्ट्रपति एलेक्जेंडर लुकाशेंको के लंबे समय से चले आ रहे कठोर शासन को चुनौती दी है।
20 – विश्व जूनियर बैडमिंटन चैंपियन 2020 को कोविड-19 महामारी के चलते पाबंदियों और अनिश्चितताओं के कारण रद्द कर दिया गया।
LIVE Updates पाने के लिए सोशल मीडिया ग्रुप को लाइक करें –
|