Latest Current Affairs for Competitive Exams 2020 (Part-12)
01 – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 27 अक्टूबर को ‘प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना’ के उत्तर प्रदेश के लाभार्थियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुबह 10:30 बजे संवाद किया।
02 – केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग और एमएसएमई मंत्री नितिन गडकरी ने त्रिपुरा में 2752 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनने वाली कुल 262 किलोमीटर की लंबाई वाली कुल नौ राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखी।
03 – जनजातीय मामलों के केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनजातीय कार्य मंत्रालय और आर्ट ऑफ लिविंग के सहयोग से जनजातीय वर्गों के कल्याण के लिए दो उत्कृष्टता केन्द्रों की शुरुआत की।
04 – केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने एनआईटी अरुणाचल प्रदेश के मैकेनिकल इंजीनियरिंग ब्लॉक, बॉयो टेक्नोलॉजी और केमिकल इंजीनियरिंग ब्लॉक के साथ सेंट्रल इंस्ट्रूमेन्टेशन और रिएक्शन इंजीनियरिंग प्रयोगशालाओं का उद्घाटन किया।
05 – श्रम और रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संतोष कुमार गंगवार ने बरेली में 100 बिस्तर वाले नए ईएसआईसी अस्पताल का भूमि पूजन किया।
06 – जनजातीय मामलों के मंत्रालय के अन्तर्गत आने वाली ट्राइफेड ने प्रकृति की और अधिकता लाने के लिए ट्राइब्स इंडिया उत्पादों की अपनी श्रेणी में 100 नए फॉरेस्ट ऑर्गेनिक उत्पाद शामिल किए हैं।
07 – एआईएम (अटल इन्नोवेशन मिशन), सीएसआईआरओ के साथ मिलकर सर्कुलर अर्थव्यवस्था पर 7 और 8 दिसंबर को दो दिवसीय भारत-ऑस्ट्रेलिया सर्कुलर इकोनामी हैकथॉन (आई-एसीई) आयोजित करने जा रहा है।
08 – ‘फाइनेंशियल टाइम्स’ (एफटी) की ईएमबीए 2020 रैंकिंग में भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) बेंगलुरु के पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम इन एंटरप्राइज मैनेजमेंट (पीजीपीईएम) को शीर्ष 100 वैश्विक पाठ्यक्रमों की सूची में शामिल है।
09 – उत्तर प्रदेश में महिलाओं और बच्चों की तस्करी रोकने के लिये हर जिले में ‘एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग थाना’ बनाया जाएगा।
10 – उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नैनीझील में एक करोड़ रूपये की लागत से यूएनडीपी के सहयोग से स्थापित जल गुणवत्ता आकलन प्रणाली का लोकार्पण किया।
11 – भारत और अमरीका के रक्षा और विदेश मंत्रियों की तीसरी टू प्लस टू मंत्रिस्तरीय वार्ता में नई दिल्ली में ऐतिहासिक बुनियादी आदान-प्रदान और सहयोग समझौते-बीईसीए पर हस्ताक्षर किए गए।
12 – केन्द्रीय पोत परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मनसुख मांडविया ने वी.ओ. चिदंबरनार बंदरगाह में एक ई-पट्टिका का अनावरण कर ‘डायरेक्ट पोर्ट एंट्री (डीपीई) सुविधा का उद्घाटन किया।
13 – एमएसडीई और एनसीवीईटी ने कौशल पारिस्थितिकी तंत्र को और मजबूत बनाने के लिये प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदाता निकाय और मूल्यांकन एजेंसियों के लिए नए दिशा निर्देशों और संचालन नियमावली का अनावरण किया।
14 – डाक विभाग और यूनाइटेड स्टेट्स पोस्टल सर्विस ने दोनों देशों के बीच डाक के जरिये भेजे जाने वाले सामान से जुड़े सीमा शुल्क आंकड़ों को साझा करने के एक समझौते पर हस्ताक्षर किये।
15 – महाराष्ट्र के पालघर जिले के एक कॉलेज ने विद्यार्थियों और पाठकों के लिए घर-घर पुस्तकें पहुंचाने की शुरूआत की है।
16 – मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की कि सार्वजनिक परिवहन सेवा देने वाली डीटीसी और निर्माण क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एनबीसीसी ने दिल्ली के हरि नगर और वसंत विहार में बहुमंजिला बस डिपो बनाने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये।
17 – मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने उनके एवं उनके दिवंगत पिता के नाम पर अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उद्यमियों के लाभ के लिए विद्युत शुल्क और निवेश सब्सिडी में उच्च प्रतिपूर्ति प्रदान करने की ‘‘जगनन्ना वाईएसआर बाडुगु विकासम’’ शुरू की।
18 – बांग्लादेश सरकार ने फैसला किया है कि मास्क नहीं पहनने वाले लोगों को कोई भी सेवा प्रदान नहीं की जाएगी।
19 – नासा-इसरो सिंथेटिक एपर्चर रडार (निसार) को 2022 तक प्रक्षेपित किए जाने की उम्मीद है, भारत और अमेरिका ने अंतरिक्ष स्थिति जागरूकता सूचना साझा करने का निर्णय किया है जो सुरक्षित एवं स्थायी अंतरिक्ष वातावरण की स्थितियां तैयार करने के प्रयास को गति देगा।
20 – भारत के दक्षिण और मध्य एशिया के लिए फेसबुक के सार्वजनिक नीति निदेशक, अंशी दास ने पद छोड़ दिया है।
LIVE Updates पाने के लिए सोशल मीडिया ग्रुप को लाइक करें –
|