Latest Current Affairs for Competitive Exams 2020 (Part-14)
01 – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 अक्टूबर को गुजरात में सरदार वल्लभभाई पटेल की 146 वीं जयंती पर भारत की पहली सीप्लेन सेवा का उद्घाटन किया।
02 – गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल का 92 साल की उम्र में निधन हो गया है।
03 – भारतीय वायुसेना ने सुखोई एमकेआई-30 विमान से बंगाल की खाड़ी में ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के लड़ाकू विमान से दागे जा सकने वाले प्रारूप का सफल परीक्षण किया।
04 – पूर्वी लद्दाख में चीन से लगी सीमा पर गतिरोध बने रहने के बीच भारत पहले चरण का ‘मालाबार नौसेना अभ्यास’ 3 से 6 नवंबर तक अमेरिका, जापान और आस्ट्रेलिया की नौसेनाओं के साथ विशाखापत्तनम तट के पास बंगाल की खाड़ी में करेगा।
05 – सीपीवीसी कम्पाउंड बनाने वाली कंपनी लुब्रिजोल एंडवास्ड मैटेरियल्स और आदित्य बिड़ला समूह की प्रमुख कंपनी ग्रासिम इंडस्ट्रीज ने भारत में सीपीवीसी रेजिन के विनिर्माण और आपूर्ति के लिये कारखाना लगाने को लेकर समझौता किया है।
06 – परमाणु ऊर्जा विभाग (डीएई) वित्तीय राजधानी मुंबई, इंदौर और चेन्नई के समीप कलपक्कम स्थित अपनी इकाइयों में इनक्यूबेशन सेंटर (पालना केंद्र) स्थापित करेगा, इस पहल का मकसद परमाणु प्रौद्योगिकी के आधार पर समाज के लिये परमाणु उत्पाद बनाने को लेकर उद्यमियों की मदद करना है।
07 – अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम (आईएफसी) ने कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिये गरीब देशों में निजी क्षेत्र की कंपनियों को अबतक 4 अरब डॉलर का ऋण दिया है।
08 – पहवान से मिश्रित मार्शल आर्ट (एमएमए) फाइटर बनी भारत की रितु फोगाट ने सिंगापुर में अपना लगातार तीसरा एमएमए चैंपियनशिप खिताब जीता।
09 – जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के सलाहकार के के शर्मा नेअपने पद से इस्तीफा दे दिया और उन्हें केंद्र शासित प्रदेश का चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया।
10 – भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) रुड़की के शोधकर्ताओं की एक पांच सदस्यीय टीम ने सामान्य पर्यावरण प्रदूषक – सोडियम डोडेसिल सल्फेट/सोडियम लॉरिल सल्फेट (एसडीएस) की उपस्थिति का पता लगाने के लिए दुनिया का पहला विश्वसनीय बैक्टीरिया बायोसेंसर विकसित किया है।
11 – भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र कौशल परिषद (ईएसएससीआई) ने पीवीजी मेनन को अपना मुख्य कार्यपालक अधिकारी नियुक्त किये जाने की घोषणा की।
12 – भारत ने आभासी प्रारूप में निवेश के बारे में भारत-संयुक्त अरब अमारात उच्च स्तरीय संयुक्त कार्यदल की आठवीं बैठक की मेज़बानी की।
13 – भारत और जीसीसी ट्रोइका ने अपनी वार्षिक राजनीतिक वार्ता को आभासी प्रारूप में आयोजित किया।
14 – वरिष्ठ नौकरशाह संजय मल्होत्रा को आरईसी लिमिटेड का चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है।
15 – पुर्तगाल के श्री दुआर्ते पचीको को 2020-23 की अवधि के लिए अंतर संसदीय संघ (आईपीयू) का नया अध्यक्ष चुना गया है।
16 – पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा है कि मध्यप्रदेश में पन्ना टाइगर रिजर्व को अब यूनेस्को के बायो स्फेयर रिजर्व के रूप में घोषित किया गया है।
17 – हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राज्य सरकार ने राज्य में अधिक उद्योगों को आकर्षित करने के लिए हरियाणा उपक्रम और रोजगार नीति (एचईईपी) 2020 के तहत बिजली शुल्क में 20 साल की छूट देने का निर्णय किया है।
18 – केरल सरकार नाबार्ड के सहयोग से खुद का मिल्क पाउडर कारखाना स्थापित करेगी।
19 – लद्दाख प्रशासन इस केंद्र शासित प्रदेश में शीतकालीन खेलों को बढ़ावा देने के लिए गुलमर्ग के इंस्टीट्यूट आफ स्कीइंग एवं माउंटेनियरिंग (आईआईएसएम) की तरह करगिल जिले में भी स्नो स्की इंस्टीट्यूट के अलावा अन्य साहसिक खेल सुविधाएं स्थापित करेगा।
20 – नामी निर्देशक हरिहरन को मलयालम सिनेमा में उनके शानदार योगदान के लिए जे सी डेनियल पुरस्कार मिला है।
LIVE Updates पाने के लिए सोशल मीडिया ग्रुप को लाइक करें –
|