Latest Current Affairs for Competitive Exams 2020 (Part-15)
01 – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 5 नवंबर, 2020 को वर्चुअल ग्लोबल इन्वेस्टर राउंडटेबल (वीजीआईआर) की अध्यक्षता की।
02 – जानेमाने वायलिन वादक टी.एन. कृष्णन का चेन्नई में निधन हो गया। वह 92 वर्ष के थे।
03 – रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने पिनाका रॉकेट प्रणाली के अत्याधुनिक रॉकेट का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। यह परीक्षण उड़ीसा स्थित एकीकृत परीक्षण केंद्र चांदीपुर केंद्र से किया गया।
04 – केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने चेन्नई में एनडीआरएफ के चौथे बटालियन केंद्र में 10 बेड के एक अस्थायी कोविड-19 अस्पताल और पृथक-वास केंद्र का उद्घाटन किया।
05 – केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग के जरिए उत्तरी मुंबई के कांदिवली (पश्चिम) स्थितपोइसर जिमखाना में भारत सरकार की एडीआईपी (दिव्यांगों को उपकरण खरीद फिटिंग के लिए सहायता) योजना के तहत एक कैंप का उद्घाटन किया।
06 – लीशमैनिया डोनोवानी के रोगजनन क्षमता एवं उसके अस्तित्व की रणनीति को समझने की दिशा में किए गए उनके महत्वपूर्ण शोध कार्य /योगदान को मान्यता देने के लिए सोसाइटी ऑफ बायोलॉजिकल केमिस्ट्स (इंडिया) ने डॉ सुशांत कार, वरिष्ठ वैज्ञानिक, मोलेक्युलर पेरासीटोलोजी एंड इम्यूनोलॉजीविभाग, सीएसआईआर-सीडीआरआई, लखनऊ को इस साल के प्रोफेसर ए.एन. भादुड़ी मेमोरियल लेक्चर अवार्ड के लिए चुना है।
07 – केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति राज्य मंत्री (आईसी) प्रहलाद सिंह पटेल ने पर्यटन मंत्रालय की प्रसाद योजना के तहत वर्चुअल माध्यम से “केरल के गुरुवायुर के विकास” परियोजना के तहत बनाए गए “पर्यटक सुविधा केंद्र” सुविधा का शुभारंभ किया।
08 – भारत के सार्वजनिक प्रसारक प्रसार भारती ने एक ऐतिहासिक कदम के रूप में इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के भास्कराचार्य नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर स्पेस एप्लिकेशन्सएंड जियो – इन्फार्मेटिक्स के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया।
09 – मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने हिमाचल प्रदेश में सतलुज नदी पर 210 मेगावाट क्षमता की लुहरी पनबिजली परियोजना के पहले चरण के लिए एक हजार आठ सौ दस करोड रुपये की राशि की स्वीकृति दी है।
10 – मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य में चीनी और अन्य विदेशी पटाखों की बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है।
11 – 1990 के दशक में “फरेब” और “मेहंदी” जैसी फिल्मों में अभिनय करने के लिए जाने जाने वाले फराज खान का बेंगलुरु में निधन हो गया। वह 46 वर्ष के थे।
12 – भारतीय थल सेना के प्रमुख जनरल एम एम नरवणे को एक विशेष समारोह में राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने नेपाली सेना के जनरल की मानद उपाधि प्रदान की।
13 – केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने दिव्यांगजनों में सहायता उपकरणों और मददगार चीजों के नि:शुल्क वितरण के लिए वर्चुअल प्लेटफॉर्म के जरिए उत्तर मुंबई में एक एडीआईपी शिविर का उद्घाटन किया।
14 – देश में निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनियों में से कुछ ने जलवायु परिवर्तन से निपटने और टिकाऊ अर्थव्यवस्थाओं के निर्माण के लिए सरकार के साथ मिलकर काम करने का संकल्प लिया ताकि पेरिस समझौते के तहत अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में भारत को मदद मिल सके।
15 – भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने हवाईअड्डों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने तथा इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिये एनटीपीसी के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये।
16 – उत्तर प्रदेश का चंदौली जिला नीति आयोग की आकांक्षी जिलों की रैंकिंग में सितंबर में शीर्ष पर रहा।
17 – राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने रांची में एक नए शाखा कार्यालय का उद्घाटन किया।
18 – भारतीय रिजर्व बैंक ने एक सह-वित्त पोषण नमूने की पेशकश की, इसके तहत एक पूर्व अनुबंध के आधार पर प्राथमिक क्षेत्र के कर्ज लेनदारों को बैंक और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियां (एनबीएफसी) मिलकर कर्ज प्रदान कर सकते हैं।
19 – सऊदी अरब नवंबर 2021 में जेद्दा में फार्मूला वन रेस की मेजबानी करेगा।
20 – एंजल ब्रोकिंग ने म्यूचुअल फंड्स के लिए यूपीआई के माध्यम से स्वत: भुगतान (ऑटो पे) करने की सेवा शुरू की है, इसके लिए उसने भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम से अनुमति भी हासिल कर ली है।
LIVE Updates पाने के लिए सोशल मीडिया ग्रुप को लाइक करें –
|