Latest Current Affairs for Competitive Exams 2020 (Part-18)
01 – संजय मल्होत्रा ने आरईसी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक का पदभार संभाल लिया।
02 – वीवीएस लक्ष्मण और आंध्र के विकेटकीपर एमएसके प्रसाद जैसे क्रिकेटरों को कोचिंग देने वाले अशोक सिंह का निधन हो गया।
03 – क्विक रिएक्शन सरफेस टू एयर मिसाइल (क्यूआरएसएएम) प्रणाली ने मध्यम रेंज और मध्यम ऊंचाई पर एक पायलट रहित लक्ष्य विमान पर सीधा प्रहार करके एक बड़ा मील का पत्थर पार किया है।
04 – केन्द्रीय गृह मंत्री की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति ने छह राज्यों के लिए 4,381.88 करोड़ रुपये की अतिरिक्त केन्द्रीय सहायता को मंजूरी दी।
05 – पंजाब ने 2022 तक सभी ग्रामीण परिवारों को घरेलू नल का पानी उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
06 – भारत के सबसे बड़े बिजली उत्पादक और बिजली मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक उपक्रम एनटीपीसी लिमिटेड ने फ्लाई ऐश से ज्यो-पॉलिमर एग्रीगेट को सफलतापूर्वक विकसित किया है।
07 – आईआरपीएफएस अधिकारियों का प्रशिक्षण अब एसवीपीएनपीए, हैदराबाद में होगा।
08 – महाराष्ट्र जल संरक्षण के मामले में देश का दूसरा श्रेष्ठ राज्य साबित हुआ है और उसने वर्ष 2019 के राष्ट्रीय जलशक्ति पुरस्कारों में छह पुरस्कार हासिल किये हैं।
09 – भारत पर्यटन विकास निगम (आईटीडीसी) लिमिटेड और आंध्र प्रदेश राज्य कौशल विकास निगम ने आतिथ्य सत्कार क्षेत्र में युवाओं का कौशल बढ़ाने के लिये एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं।
10 – पाकिस्तान सरकार ने देश के बैंकों को भारत के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की विषयवस्तु के शुल्क के लिये ऑनलाइन भुगतान पर तत्काल प्रतिबंध लगाने के लिये कहा है।
11 – प्रमुख शेयर बाजार बीएसई ने शुक्रवार को कहा कि उसने कमोडिटी डेरिवेटिव बाजार को मजबूत करने के लिए देश के पांच सर्राफा व्यापार संघों के साथ समझौता किया है।
12 – सूक्ष्म कण न्यूट्रीनों की मौजूदगी को साबित करने के लिए 2002 में भौतिकी में नोबेल पुरस्कार के सह विजेता जापान के खगोल भौतिकविद् मासातोशी कोशिबा का निधन हो गया। वह 94 साल के थे।
13 – पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को देशद्रोह के मामले में मौत की सजा सुनाने वाले पेशावर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश वकार सेठ का कोरोना वायरस संबंधी दिक्कतों के चलते इस्लामाबाद में निधन हो गया। वह 59 वर्ष के थे।
14 – जनता दल (यूनाइटेड) के सुप्रीमो नीतीश कुमार ने लगातार चौथे कार्यकाल के लिए बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है।
15 – भाजपा नेता तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी ने बिहार के उप मुख्यमंत्रियों के रूप में शपथ ली।
16 – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए जैनाचार्य विजय वल्लभ सुरिश्वर जी महाराज की 151वीं जयंती के उपलक्ष्य में शांति की प्रतिमा का अनावरण किया।
17 – नागरिक उड्डयन मंत्रालय और नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने अंतर्राष्ट्रीय फसल अनुसंधान संस्थान को कृषि शोध गतिविधियों के लिए ड्रोन की तैनाती की सशर्त अनुमति दे दी है।
18 – वार्षिक थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) पर आधारित मुद्रास्फीति की वार्षिक दर अक्टूबर, 2020 के दौरान (अक्टूबर, 2019 की तुलना में) 1.48 प्रतिशत (अनंतिम) रही, जबकि इससे पिछले साल इसी महीने यह 0.00 प्रतिशत थी।
19 – महाराष्ट्र की लोनार और उत्तर प्रदेश की कीथम झील को रामसर स्थल में शामिल किया गया।
20 – बांग्लादेश के एक किशोर सादात रहमान को साइबर बाल अपराध को रोकने की दिशा में कार्य करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय बाल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
LIVE Updates पाने के लिए सोशल मीडिया ग्रुप को लाइक करें –
|