नवीनतम करेंट अफेयर्स सरकारी नौकरी की तैयारी 2020 (Part-19)

Current Affairs

Latest Current Affairs for Competitive Exams 2020 (Part-19)

01 – डस्टिन जॉनसन ने अंतिम दौर में चार अंडर 68 के स्कोर के साथ मास्टर्स गोल्फ टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया।

02 – ऑस्ट्रेलियाई तैराक शायना जैक को अनजाने में डोपिंग का दोषी करार दिये जाने के बाद दो साल के प्रतिबंध की सजा दी गयी जो तोक्यो ओलंपिक के शुरू होने से पहले खत्म हो जाएगी।

03 – लोकप्रिय अभिनेता और दादासाहेब फाल्‍के पुरस्‍कार से सम्‍मानित सौमित्र चैटर्जी का कोलकाता में देहांत हो गया। वे 85 वर्ष के थे।

04 – ग्लोबल स्टैबिलिटी, शेयर्ड सिक्योरिटी एंड इनोवेटिव ग्रोथ विषय के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस द्वारा आयोजित 12वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लिया।

05 – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरे वार्षिक ब्लूमबर्ग न्यू इकोनॉमी फोरम को संबोधित किया।

06 – प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 नवंबर को बेंगलुरु टेक समिट 2020 का उद्घाटन किया।

07 – एशिया की पहली, सौर उर्जा से संचालित कपडा मिल की स्थापना महाराष्ट्र के परभणी में होगी।

08 – बीसीसीआई ने औपचारिक घोषणा की कि एमपीएल स्पोटर्स अपैरल एंड एक्सेसरीज भारत की राष्ट्रीय महिला, पुरूष और अंडर 19 क्रिकेट टीमों का आधिकारिक किट और साजो सामान प्रायोजक होगा जो नाइके की जगह लेगा।

09 – भारतीय अमेरिकी लेखक चित्रा बनर्जी दिवाकरुणी का नया उपन्यास 19वीं सदी की सबसे निडर महिलाओं में गिनी जाने वाली वीरांगना महारानी जिंदन कौर के जीवन पर आधारित होगा।

10 – नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी एनएसई एकैडमी ने प्रौद्योगिकी शिक्षा क्षेत्र की कंपनी टैलेंटस्प्रिंट में बहुलांश हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है।

11 – वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने बेंगलुरु की ऑग्मेंटेड रीयल्टी कंपनी स्कैपिक का अधिग्रहण किया है, इस कदम से ई-कॉमर्स क्षेत्र की प्रमुख कंपनी अपने मंच पर शॉपिंग अनुभव क्षमता का विस्तार कर पाएगी।

12 – इन्फोसिस के सह-संस्थापक एवं पूर्व सह-चेयरमैन सेनापति (क्रिस) गोपालकृष्णन को भारतीय रिजर्व बैंक के नवोन्मेषण केंद्र का पहला चेयरपर्सन नियुक्त किया गया है।

13 – हिमाचल प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा के वरिष्ठ नेता तुलसी राम का पालमपुर में निधन हो गया। वह 78 वर्ष के थे।

14 – केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पृथ्वी विज्ञान और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने सीएसआईआर-केंद्रीय खनन और ईंधन अनुसंधान संस्थान (सीआईएमएफआर), धनबाद के प्लेटिनम जुबली स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन किया।

15 – बेंगलुरु, फरीदाबाद, इंदौर और हैदराबाद विश्व के उन 36 शहरों की सूची में शामिल हो गए हैं जिन्होंने ‘जी 20 ग्लोबल स्मार्ट सिटी अलायंस’ के तहत नयी तकनीक को सुरक्षित तरीके से अपनाने की रूपरेखा बनाने पर सहमति जताई है।

16 – सतह से आकाश में मार करने वाली क्विक रिएक्‍शन मिसाइल प्रणाली का ओडिशा में चांदीपुर तट पर स्थित परीक्षण केंद्र से दूसरा सफल परीक्षण किया गया।

17 – भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान (आईसीएआई) ने लेह में प्रतिनिधि कार्यालय शुरू किया।

18 – भारत और कजाखस्‍तान के विदेश कार्यालयों के बीच विचार-विमर्श का सातवां दौर वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित किया गया।

19 – आरबीआई ने कैनरा बैंक के पूर्व गैर-कार्यकारी अध्यक्ष, टी. एन. मनोहरन को स्थगन अवधि के लिए बैंकों का प्रशासक नियुक्त किया है।

20 – भारतीय रिजर्व बैंक ने महाराष्ट्र के जालना जिले में मंता अर्बन कोआपरेटिव बैंक पर धन के भुगतान को लेकर छह माह के लिए पाबंदी लगा दी है।

 

 

LIVE Updates पाने के लिए सोशल मीडिया ग्रुप को लाइक करें –

हमारे साथ Facebook ग्रुप में जुड़ें – यहां क्लिक करें
हमारे साथ Telegram ग्रुप में जुड़ें – यहां क्लिक करें
हमारे साथ Twitter ग्रुप में जुड़ें – यहां क्लिक करें
हमारे YouTube चैनल को Subscribe करें – यहां क्लिक करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top