नवीनतम करेंट अफेयर्स सरकारी नौकरी की तैयारी 2020 (Part-20)

Current Affairs

Latest Current Affairs for Competitive Exams 2020 (Part-20)

01 – सरकार ने वित्तीय संकट से गुजर रहे निजी क्षेत्र के लक्ष्मी विलास बैंक पर एक महीने तक के लिये पाबंदियां लगा दी है, इसके तहत बैंक के खाताधारक ज्यादा से ज्यादा 25,000 रुपये तक की निकासी कर सकेंगे।

02 – राष्ट्रीय सुपर कंप्यूटिंग अभियान (एनएसएम) के तहत निर्मित ‘परम सिद्धि’ नामक भारतीय सुपर कंप्यूटर को विश्व के 500 सबसे शक्तिशाली कंप्यूटरों की सूची में 63 वां स्थान प्राप्त हुआ है।

03 – आर्मीनिया और अजरबैजान ने नगोर्नो-काराबाख के विवादित क्षेत्र में सैन्य संघर्ष समाप्त करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं।

04 – आरसीएस-उड़ान (रीजनल कनेक्टिविटी स्‍कीम – उड़े देश का आम नागरिक) के तहत कर्नाटक के कलबुर्गी से उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित हिंडन हवाई अड्डे के लिए पहली सीधी उड़ान सेवा शुरू हुई।

05 – केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रह्लाद सिंह पटेल ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) मुख्यालय, धरोहर भवन, नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में तमिलनाडु सरकार की मूर्ति शाखा को भगवान राम, लक्ष्मण और देवी सीता की कांस्य मूर्तियां सौंप दी।

06 – भारतीय रक्षा उद्योग की वैश्विक पहुंच को बढ़ाने के लिए इंडोनेशनिया के साथ आपसी सहयोग को बढ़ाने के लिए वेबिनार और एक्सपो’ विषय पर आधारित भारत और इंडोनेशिया के बीच एक वेबिनार का आयोजन किया गया।

07 – पेयजल और स्वच्छता विभाग (डीडीडब्‍ल्‍यूएस), जल शक्ति मंत्रालय स्वच्छ भारत मिशन – ग्रामीण (एसबीएमजी) ’के तहत 19 नवंबर, 2020 को सुरक्षित स्वच्छता के लिये जागरूकता को बढ़ावा देने और स्वच्छता के लिए महत्वपूर्ण योगदान देने वाले जिलों/राज्यों को सम्मानित करने के लिये ‘विश्व शौचालय दिवस’ मनाया।

08 – ओरियंटल इंश्योरेंस कंपनी लि. की चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक एस एन राजेश्वरी को भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण का पूर्णकालिक सदस्य (वितरण) नियुक्त किया गया है।

09 – जापान के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने दक्षिण चीन सागर और प्रशांत द्वीपीय देशों में चीन के बढ़ते प्रभाव का मुकाबला करने के लिए एक ऐतिहासिक रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

10 – राष्ट्रीय मत्स्य विकास बोर्ड ने मछली पालन के क्षेत्र में सफलता के लिए असम को चार पुरस्कार प्रदान किए हैं।

11 – रेल कोच फैक्टरी (आरसीएफ) कपूरथला ने 160 किमी प्रतिघंटे तक की गति क्षमता वाले एक सेमी हाई-स्पीड डबल डेकर कोच तैयार किया है।

12 – दिल्ली सरकार रानी खेड़ा में 150 एकड़ भूमि पर उच्च-प्रौद्योगिकी का बिजनेस पार्क स्थापित करेगी, यह बिजनेस पार्क इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (आईजीआई) से 15 किलोमीटर की दूरी पर होगा।

13 – गोवा की पूर्व राज्‍यपाल और वरिष्‍ठ भाजपा नेता मृदुला सिन्‍हा का दिल्‍ली में निधन हो गया। वे 77 वर्ष की थीं।

14 – प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 22 नवम्‍बर को 11.30 बजे वीडियो कॉन्‍फ्रेंस के माध्‍यम से उत्तर प्रदेश के विंध्‍याचल क्षेत्र के मिर्जापुर और सोनभद्र जिलों में ग्रामीण पेयजल सप्‍लाई परियोजनाओं की आधारशिला रखी।

15 – भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच एक वेबिनार का आयोजन किया गया। इस वेबिनार की थीम थी ‘भारतीय रक्षा उद्योग की वैश्विक पहुंच बढ़ाने के क्रम में दक्षिण अफ्रीका के साथ सहयोग और साझेदारी: वेबिनार और एक्सपो’।

16 – भारत ने 50,000 से ज्‍यादा आयुष्‍मान भारत हेल्‍थ एंड वेल्‍नेस सेंटरों (एचडब्‍ल्‍यूसी) का परिचालन शुरू कर एक और मील का पत्‍थर पार किया।

17 – भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण-एनएचएआई स्थानीय विशेषज्ञता का लाभ उठाने के लिए 200 प्रमुख संस्थानों के साथ मिलकर काम करेगा।

18 – स्‍कॉटलैंड के लेखक डगलस स्‍टूअर्ट ने अपने पहले उपन्‍यास शगी बैन के लिए 2020 का बुकर पुरस्‍कार जीता।

19 – मानवीय आधार पर चलाए जा रहे भारत के सागर-2 मिशन के तहत भारतीय नौ सैनिक पोत– आईएनएस ऐरावत केन्‍या के पोर्ट मुम्‍बासा पहुंचा।

20 – पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्‍द्र प्रधान ने कहा है कि देश में 2023-24 तक 5000 कम्‍प्रेस्‍ड बायोगैस संयंत्र– सीबीजी स्‍थापित करने के लिए दो लाख करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा।

 

 

LIVE Updates पाने के लिए सोशल मीडिया ग्रुप को लाइक करें –

हमारे साथ Facebook ग्रुप में जुड़ें – यहां क्लिक करें
हमारे साथ Telegram ग्रुप में जुड़ें – यहां क्लिक करें
हमारे साथ Twitter ग्रुप में जुड़ें – यहां क्लिक करें
हमारे YouTube चैनल को Subscribe करें – यहां क्लिक करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top