Latest Current Affairs for Competitive Exams 2020 (Part-21)
01 – सिंगापुर में रहने वाले भारतीय मूल के 14 वर्षीय छात्र आदित्य चौधरी को ब्रिटेन की महारानी की राष्ट्रमंडल निबंध प्रतियोगिता (क्यूसीईसी), 2020 में वरिष्ठ वर्ग का विजेता घोषित किया गया ।
02 – भारत के महालेखा परीक्षक और नियंत्रक (कैग) गिरीश चंद्र मुर्मू को जिनेवा स्थित अंतर संसदीय संघ (आईपीयू) का बाहरी ऑडिटर चुना गया है, उनका कार्यकाल तीन वर्ष का होगा।
03 – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 23 नवम्बर, 2020 को सुबह 11 बजे सांसदों के लिए निर्मित बहुमंजिला आवासों का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्धाटन किया।
04 – कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीईडीए) ने भारत के कृषि उत्पादों के प्रचार के लिए संभावित आयातक देशों के साथ खरीददारों और विक्रेताओं की वर्चुअल बैठकें आयोजित कीं।
05 – जाट रेजिमेंट ने 19 और 20 नवंबर को देश में अपनी 225 वर्षों की असाधारण एवं शानदार सेवाओं का जश्न मनाया।
06 – केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ को वर्चुअल माध्यम से आयोजित समारोह में वातायन लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
07 – गृहमंत्री अमित शाह ने तमिलनाडु में चेन्नई मेट्रो रेल परियोजना के दूसरे चरण सहित बुनियादी ढांचे की कई अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन किया।
08 – सरकार ने 320 करोड़ रुपये से अधिक लागत की 28 खाद्य प्रसंस्करण परियोजनाओं को मंजूरी दी है।
09 – प्रतिष्ठित स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय ने एसआरएम विश्वविद्यालय के सहायक प्राध्यापक इमरान पंचा को जैव प्रौद्योगिकी में दुनिया के शीर्ष दो प्रतिशत वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं में शामिल किया है।
10 – तमिलनाडु क्रिकेट संघ (टीएनसीए) ने क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) का गठन किया जिसमें राज्य के पूर्व कप्तान एस सुरेश और भारतीय महिला टीम की पूर्व खिलाड़ी सुधा शाह को शामिल किया गया है।
11 – इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस के बोर्ड ने दीनबंधु महापात्र को कंपनी के स्वतंत्र निदेशक के रूप में नियुक्त करने की मंजूरी दी।
12 – उत्तराखंड में नैनीताल जिले के खुर्पाताल में भारत का पहला ‘मॉस गार्डन’ विकसित किया गया है।
13 – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर, 2020 को शाम साढ़े पांच बजे लखनऊ विश्वविद्यालय की स्थापना के शताब्दी समारोह में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए।
14 – केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् (एआईसीटीई) द्वारा आयोजित 46 ऑनलाइन संकाय विकास कार्यक्रमों (एफडीपी) का उद्घाटन किया, इसके तहत एआईसीटीई की तरफ से उच्च शिक्षा संस्थानों से जुड़े अध्यापकों को प्रौद्योगिकी के उभरते क्षेत्रों की जरूरतों को देखते हुए प्रशिक्षित किया जाता है।
15 – केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) परिसर में मोबाइल कोविड-19 आरटी पीसीआर लैब का उद्घाटन किया, यह मोबाइल लेब ICMR और स्पाइसहेल्थ ने संयुक्तरूप से शुरू की है।
16 – थावरचंद गहलोत वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से तमिलनाडु के पुदुकोट्टई के 1398 दिव्यांगजनों को सहायता और सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए आयोजित एडीआईपी शिविर का उद्घाटन किया।
17 – असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई का गुवाहाटी में निधन हो गया। वे 86 वर्ष के थे।
18 – अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने राष्ट्रीय सुरक्षा दल की घोषणा की, जिसमें तीन महिलाएं शामिल हैं और ऐसा पहली बार है जब जलवायु के लिए विशेष दूत को राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद का हिस्सा बनाया जाएगा।
19 – जेबीएम समूह की कंपनी जेबीएम रिन्यूबल्स ने देश में 500 कॉम्प्रेस्ड बॉयोगैस (सीबीजी) परियोजनाएं स्थापित करने के लिये पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये।
20 – भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), गुवाहाटी के अनुसंधानकर्ताओं ने सूचना के आदान-प्रदान के लिए एक नई ‘फ्री-स्पेस ऑप्टिकल संचार प्रणाली’ विकसित की है।
LIVE Updates पाने के लिए सोशल मीडिया ग्रुप को लाइक करें –
|