नवीनतम करेंट अफेयर्स सरकारी नौकरी की तैयारी 2020 (Part-6)

Current AffairsLatest Current Affairs for Competitive Exams 2020 (Part-6)

01 – प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्‍वामित्‍व योजना के तहत संपत्ति कार्ड के वितरण का शुभारंभ किया और योजना के लाभार्थियों के साथ बातचीत की।

02 – राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर ‘गर्भधारण और प्रसव पूर्व निदान तकनीक अधिनियम’ की निगरानी के लिए एकीकृत प्रणाली (इम्पेक्ट) ऐप की शुरुआत की।

03 – अनुभवी मिताली राज, सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और अपने आक्रामक तेवरों के लिये मशहूर हरमनप्रीत कौर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में चार से नौ नवंबर के बीच होने वाले महिला टी20 चैलेंज क्रिकेट प्रतियोगिता में क्रमश: वेलोसिटी, ट्रेलब्लेजर्स और सुपरनोवाज की अगुवाई करेंगी।

04 – दिल्ली निवासी चैतन्या वेंकटेश्वरन को भारत में ब्रिटेन की वरिष्ठतम राजनयिक बनने का मौका मिला, दुनियाभर की महिलाओं के सामने आने वाली चुनौतियों को रेखांकित करने और महिला सशक्तीकरण के लिए मिशन की पहल के तहत यह अवसर दिया गया।

05 – कर्नाटक बैंक लिमिटेड के पूर्व अध्यक्ष तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनंतकृष्ण का मंगलुरु में निधन हो गया। वह 74 साल के थे।

06 – रोहित शर्मा 150 आईपीएल मैच खेलने वाले मुंबई इंडियंस के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।

07 – केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल “निशंक”ने बठिंडा जिले के गुड्डा ग्राम में केन्द्रीय पंजाब विश्वविद्यालय केअत्याधुनिक नए परिसर और नवनिर्मित भवनों का वर्चुअल तरीके से उद्घाटन किया।

08 – केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोविड-19 महामारी के कारण लागू किए गए लॉकडाउन के बाद आर्थिक सुस्‍ती से लड़ने के प्रयासों के तहत अर्थव्यवस्था में उपभोक्ता खर्च को प्रोत्साहित करने के लिए 73,000 करोड़ रुपये के उपायों की घोषणा की।

09 – राष्ट्रीय कामधेनु आयोग ने इस वर्ष दिवाली महोत्सव में गाय के गोबर / पंचगव्य उत्पादों के व्यापक उपयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से “कामधेनु दीपावली अभियान” मनाने के लिए देशव्यापी अभियान शुरू किया है।

10 – भारत और एशियाई विकास बैंक- एडीबी ने राजस्थान के 14 छोटे शहरों में समावेशी और सतत जल आपूर्ति तथा स्वच्छता के बुनियादी ढांचे और सेवाओं के लिए 30 करोड अमरीकी डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए।

11 – एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने भारत सरकार के साथ 57 करोड़ डॉलर (करीब 4,180 करोड़ रुपये) का ऋण समझौता किया है, यह कर्ज राजस्थान और मध्य प्रदेश में बुनियादी ढांचा निर्माण और शहरी स्थानीय निकायों को मजबूत बनाने के लिये है।

12 – बांग्लादेश में मंत्रिमंडल ने दुष्‍कर्म के लिए मौत की सजा को अधिकतम सजा के रूप में कानून के प्रारूप को मंजूरी दे दी।

13 – नगालैंड के मंत्री चांग का कोहिमा में निधन हो गया। वह 78 वर्ष के थे।

14 – जल की गुणवत्ता के परीक्षण के मद्देनजर हरियाणा सरकार ने अति आधुनिक ‘चलित जल परीक्षण प्रयोगशाला वैन’ की शुरुआत की है।

15 – गुवाहाटी के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) ने 17 करोड़ रुपये की लागत से सुपरकंप्यूटिंग सुविधा की स्थापना के लिए पुणे के सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग (सी-डैक) के साथ एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किया है।

16 – पैकेजिंग सेवा देने वाली एसेल प्रोपैक लिमिटेड को अपना नाम बदलकर ईपीएल करने की नियामकीय अनुमति मिल गयी है।

17 – केंद्रीय आयुष मंत्री और रक्षा राज्यमंत्री श्रीपद येसो नाइक ने एक वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से राष्ट्रीय सिद्ध संस्थान में दक्षिणी पठार क्षेत्र के लिए क्षेत्रीय कच्ची औषधि भंडार केंद्र (आरआरडीआर) का उद्घाटन किया।

18 – केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो द्वारा आयोजित ‘21वीं ऑल इंडिया कॉन्फ्रेंस ऑफ डायरेक्टर्स, फिंगरप्रिंट ब्यूरो – 2020’ का आनलाइन उद्घाटन किया।

19 – केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री नितिन गडकरी ने केरल में 8 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

20 – सेंटर फोर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कम्प्यूटिंग (सी-डैक) ने आयोजित वर्चुअल समारोह में असेम्बली के साथ सुपरकंप्यूटिंग बुनियादी ढांचा स्थापित करने, भारत में विनिर्माण करने और राष्ट्रीय सुपरकंप्यूटिंग मिशन के महत्वपूर्ण घटकों के लिए देश के प्रमुख शैक्षणिक और अनुसंधान एवं विकास संस्थानों के साथ कुल 13 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए।

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top