Latest Current Affairs for Competitive Exams 2020 (Part-9)
01 – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 19 अक्टूबर को सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर मैसूर विश्वविद्यालय के शताब्दी दीक्षांत समारोह को संबोधित किया।
02 – भारतीय नौसेना-श्रीलंकाई नौसेना का समुद्री अभ्यास का आठवां वार्षिक संस्करण-सिलिनेक्स-20 श्रीलंका के त्रिंकोमली में 19 से 21 अक्टूबर, 2020 तक चलेगा।
03 – न्यूज़ीलैण्ड की प्रधानमंत्री जसिंडा आरडर्न ने आम चुनाव जीत लिया है।
04 – दुनिया की नंबर एक भारतीय निशानेबाज इलावेनिल वलारिवान ने शेख रसेल अंतरराष्ट्रीय एयर राइफल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता जबकि शाहु तुषार माने ने रजत पदक अपने नाम किया।
05 – केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला का कार्यकाल बढ़ा कर 22 अगस्त 2021 तक कर दिया गया है।
06 – मालंकर माच थोमा सीरियाई चर्च के शीर्ष पादरी जोसेफ मार थोमा मेट्रोपोलिटन का निधन हो गया। वह 90 वर्ष के थे।
07 – केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री परोत्तम रूपालाजी ने सहकारिताओं के द्वारा स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे के निर्माण हेतु 10,000 करोड़ रुपए की एनसीडीसी आयुष्मान सहकार निधि का शुभारम्भ किया।
08 – सीएसआईआर–आईएचबीटी ने भारतीय हिमालयी क्षेत्र में असाफोटिडा (हींग) की खेती शुरू करके इतिहास बनाया।
09 – वार्षिक नौसैनिक अभ्यास मालाबार-2020 इस साल के अंत तक बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में कराये जाने की संभावना है।
10 – डिजिटल नवाचार से सामाजिक चुनौतियों से निपटने के लिए नीति आयोग ने आज अमेजॉन वेब सर्विसेज के सहयोग से अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी से संबंधित क्लाउड इनोवेशन सेंटर की स्थापना की घोषणा की है।
11 – बहरीन और इजरायल ने द्विपक्षीय संबंधों, कृषि, व्यापार, नागरिक उड्डयन, दूरसंचार और वित्तीय सेवाओं जैसे कई अहम मुद्दों को कवर करने वाले कई प्रमुख समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं।
12 – भारत और ओमान द्विपक्षीय दोहरे कराधान समझौते में संशोधन के लिए प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर करने की प्रक्रिया में तेजी लाने पर सहमत हुए हैं।
13 – तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई. पलनीसामी ने बाढ़ से प्रभावित तेलंगाना को 10 करोड़ रुपये की सहायता देने की घोषणा की।
14 – बैडमिंटन में, पूर्व विश्व चैंपियन नोजोमी ओकुहारा ने महिला एकल में तीन बार की विश्व चैंपियन कैरोलिना मारिन को हराकर डेनमार्क ओपन का खिताब जीत लिया
15 – पूर्व अंतर्राष्ट्रीय कप्तान एंजोलो मैथ्यूज, फाफ डुप्लेसिस और जमैका के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) में कोलंबो किंग्स फेंचाइजी का प्रतिनिधित्व करेंगे।
16 – टीवी शो कुमकुम भाग्य में इंदु सूरी के किरदार से लोकप्रिय हुईं अभिनेत्री जरीना रोशन खान का निधन हो गया है। वह 57 वर्ष की थीं।
17 – केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (एमएसएमई) मंत्री नितिन गडकरी ने असम के जोगीघोपा में देश के पहले मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक पार्क की आधारशिला रखी।
18 – कोविड महामारी के कारण हवाई यात्रा पर लागू प्रतिबंधों के कारण नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ़्रेंस के माध्यम से भारत और इंडोनेशिया के बीच कोयले के बारे में 5वें संयुक्त कार्यदल (जेडब्ल्यूजी) की बैठक 5 नवंबर 2020 को आयोजित होगी, इस बैठक की मेज़बानी भारत कर रहा है।
19 – जहाजरानी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मनसुख मंडाविया ने नई दिल्ली में समुद्री यातायात सेवा (वीटीएस) और पोत यातायात निगरानी व्यवस्था (वीटीएमएस) के लिए स्वदेशी सॉफ्टवेयर समाधान के विकास का शुभारंभ किया।
20 – केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान जमशेदपुर के नवनिर्मित डायमंड जुबली लेक्चर हॉल कॉम्प्लेक्स का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया।