नवीनतम करेंट अफेयर्स सरकारी नौकरी की तैयारी 2021 (Part-22)

Current Affairs Latest Current Affairs for Competitive Exams 2021 (Part-22)

01 – कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने पेंशन धारकों के लिए जीवन प्रमाण-पत्र जमा कराने की अवधि 28 फरवरी तक बढ़ा दी है।

02 – मिशन ओलंपिक इकाई ने बजरंग पूनिया को संयुक्त राज्य अमेरिका में एक महीने के प्रशिक्षण शिविर की मंजूरी दी।

03 – केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि इस वर्ष अप्रैल से अक्‍टूबर की अवधि में भारत में विदेशी प्रत्‍यक्ष निवेश 15 प्रतिशत बढ़कर 30 अरब डॉलर हो गया है।

04 – उपराष्‍ट्रपति एम.वेंकैया नायडु ने शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की सरकार के प्रमुखों की परिषद की 19वीं बैठक की अध्‍यक्षता करेंगे।

05 – भारत, श्रीलंका और मालदीव के शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों ने सहयोग को और मजबूत बनाने तथा आम हितों के लिए शांति का माहौल सुनिश्चित करने पर सहमति व्यक्त की।

06 – जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक परिषद ने राष्ट्रीय ब्रॉडबैंड मिशन के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए दूरसंचार और इंटरनेट कनेक्टिविटी में सुधार के लिए ‘जम्मू-कश्मीर संचार एवं संयोजकता अवसंरचना नीति’ (जेकेसीसीआईपी) को मंजूरी दे दी।

07 – संयुक्त आर्थिक मंच (यूनाइटेड इकोनॉमिक फोरम) के वैश्विक शिखर सम्मेलन का चौथा संस्करण ट्रेड एक्सपो के साथ चार दिसंबर से होने वाला है।

08 – एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को 30 करोड़ अमेरिकी डॉलर के नीति-आधारित ऋण की मंजूरी दी है, ताकि देश में व्यापक आर्थिक स्थिरता को बढ़ावा दिया जा सके।

09 – रेड बुल रेसिंग जूनियर के जेहान दारूवाला एफआईए फॉर्मूला 2 रेस में पोडियम हासिल करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।

10 – सिडनी थंडर ने द नॉर्थ सिडनी ओवल मैदान पर खेले गए महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) के फाइनल में मेलबर्न स्टार्स को सात विकेट से हराकर दूसरी बार खिताब जीत लिया।

11 – केंद्र सरकार ने देश के कोविड-19 टीका विकास मिशन – कोविड सुरक्षा के लिए तीसरी किश्‍त के रूप में नौ अरब रुपये के पैकेज की घोषणा की है।

12 – मिशन ओलम्पिक समिति की 26 नवंबर को आयोजित 50वीं बैठक में लक्ष्य ओलंपिक पोडियम योजना (टीओपीएस) के प्रमुख समूह में 8 ट्रैक एंड फील्ड एथलीटों को शामिल करने का निर्णय किया गया।

13 – चंदन पाल को देश भर की सभी गांधीवादी संस्थाओं के शीर्ष निकाय सर्व सेवा संघ (एसएसएस) का निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित किया गया।

14 – भारत के विष्णु शिवराज पंडियन ने प्रेसिडेंट आफ इंडोनेशिया ओपन निशानेबाजी टूर्नामेंट की ‘चैंपियन्स आफ चैंपियन्स’ आनलाइन प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता।

15 – उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने देहरादून के निकट डोईवाला में सूर्याधार झील का लोकार्पण किया।

16 – केरल इन्फ्रास्ट्रक्चर टेक्नोलॉजी फॉर एजुकेशन (काइट) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के अनवर सादात को एनसीईआरटी के सलाहकार बोर्ड में बतौर सदस्य नियुक्त किया गया है।

17 – चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही के दौरान भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के लिये अमेरिका दूसरा सबसे बड़ा स्रोत बनकर उभरा है, अमेरिका ने मॉरीशस को अपदस्थ कर यह स्थान हासिल किया है, इसकी जानकारी वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के आंकड़ों से मिली है।

18 – ब्रिटेन सरकार ने इंग्लैंड में कोविड-19 वैक्सीन के विकास, निर्माण और वितरण के लिए एक नए स्वास्थ्य मंत्री नादिम जहावी, स्ट्रैटफोर्ड-ऑन-एवन के सांसद को नियुक्त किया है।

19 – रूस के अंगारा-ए5 हैवी-क्लास वाहक रॉकेट प्लेसेत्स्क कोस्मोड्रोम का दूसरा टेस्ट लॉन्च दिसंबर में होगा।

20 – ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ भारत के खिलाफ वनडे में लगातार तीन शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं।

LIVE Updates पाने के लिए सोशल मीडिया ग्रुप को लाइक करें –

हमारे साथ Facebook ग्रुप में जुड़ें – यहां क्लिक करें
हमारे साथ Telegram ग्रुप में जुड़ें – यहां क्लिक करें
हमारे साथ Twitter ग्रुप में जुड़ें – यहां क्लिक करें
हमारे YouTube चैनल को Subscribe करें – यहां क्लिक करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top