Latest Current Affairs for Competitive Exams 2021 (Part-23)
01 – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय राजमार्ग-19 के वाराणसी-प्रयागराज खंड के छह लेन चौड़ीकरण की परियोजना का वाराणसी में उद्घाटन किया।
02 – केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र गांधीनगर में दो फ्लाईओवर पुलों का लोकार्पण किया।
03 – केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन और आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी के साथ एक पुस्तिका ‘पीएम मोदी और सिखों के साथ उनकी सरकार के विशेष संबंध’ का विमोचन किया।
04 – केंद्र सरकार ने कृषि सुधारों के लिए एक लाख करोड़ रुपये के कृषि अवसंरचना कोष की शुरूआत की है।
05 – अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाईडेन ने पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल के दौरान विदेश विभाग में प्रवक्ता रहीं जेन पास्की को व्हाइट हाउस में अपना प्रेस सचिव नियुक्त किया है।
06 – अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने वित्त मंत्री के पद के लिए जेनेट येलेन को और व्हाइट हाउस के शीर्ष पद ‘प्रबंधन एवं बजट कार्यालय’ निदेशक के रूप में भारतीय-अमेरिकी नीरा टंडन को नामित किया।
07 – कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येडियूरप्पा ने सरकारी कॉलेजों के लिए डिजिटल तकनीक पर आधारित शिक्षा प्रबन्धन व्यवस्था शुरू की है।
08 – पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने सुल्तानपुर लोधी और डेरा बाबा नानक में 117 करोड़ रुपये से ज्यादा लागत की छह परियोजनाओं की आधारशिला रखी।
09 – प्रसिद्ध इतिहासकार, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में प्रोफेसर एमेरेटस और भारतीय इतिहास कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष विश्वनाथ दत्त का नयी दिल्ली में निधन हो गया। वह 94 वर्ष के थे।
10 – कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड ने स्वदेशी विमान वाहक पोत (आईएसी) का सफलतापूर्वक ‘बेसिन ट्रायल’ किया गया, इसके साथ महात्वाकांक्षी युद्धपोत निर्माण परियोजना का अंतिम चरण आरंभ हो गया।
11 – भारत ने अंडमान और निकोबार द्वीप समूह क्षेत्र में ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के एंटी-शिप वर्जन (जहाज-रोधी संस्करण) का परीक्षण किया।
12 – केन्द्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस और इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा एक्सपी-100 के रूप में ब्रांडेड इस प्रीमियम ग्रेड पेट्रोल का दस शहरों में उपयोग के लिए शुभारंभ किया गया।
13 – डाक विभाग ने सबरीमाला ‘स्वामी प्रसादम’ को देश भर के भक्तों को उनके घर पर ही वितरित करने का फैसला किया है।
14 – गुजरात से भाजपा के राज्यसभा सदस्य अभय भारद्वाज का चेन्नई में निधन हो गया। वह 66 वर्ष के थे।
15 – सीसीआई ने इलेक्ट्रोस्टील कास्टिंग्स लिमिटेड (ईसीएल) के साथ श्रीकलहस्ती पाइप्स लिमिटेड (एसपीएल) के प्रस्तावित एकीकरण को मंजूरी दी।
16 – सीसीआई ने स्प्रिंग कैंटर इन्वेस्टमेंट लिमिटेड (एससीआईएल) द्वारा अनिवार्य रूप से परिवर्तनीय वरीयता शेयरों की खरीद (सब्स्क्रिप्शन) के माध्यम से रिविगो सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (रिविगो) के अधिग्रहण को मंजूरी दी।
17 – नवंबर 2020 के महीने में 6,000 एचपी की क्षमता वाली 40वीं इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव का निर्माण पूरा करने के साथ ही बनारस लोकोमोटिव वर्क्स, वाराणसी ने एक महीने में 31 इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव बनाने के जुलाई 2020 में स्थापित अपने ही रिकॉर्ड को पार कर लिया।
18 – अयोध्या में सरयू नदी पर ‘रामायण क्रूज टूर’ जल्द ही शुरू किया जाएगा।
19 – जनजातीय कार्य मंत्री श्री अर्जुन मुंडा ने आदि महोत्सव-मध्य प्रदेश के वर्चुअल संस्करण का शुभारम्भ किया।
20 – सरकार ने एशियाई विकास बैंक- एडीबी के साथ 13 करोड़ 28 लाख अमरीकी डॉलर के ऋण पर हस्ताक्षर किए, इससे मेघालय में बिजली वितरण व्यवस्था को मजबूत बनाने और उसका आधुनिकीकरण करने तथा घर, उद्योगों और व्यवसायों के लिए आपूर्ति की गुणवत्ता में सुधार किया जायेगा।