Latest Current Affairs for Govt Job SSC, PSC, IBPS PO/Clerk, RRB, NET, UPPSC Exam Prepration 2021
01 – स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा प्रणालियों के तहत डे केयर थेरेपी केन्द्र सुविधा के एक प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।
02 – केन्द्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने मातृभाषा में तकनीकी शिक्षा प्रदान करने के लिए रोडमैप तैयार करने के उद्देश्य से कार्यबल का गठन किया है।
03 – अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (आईएफएससीए) को इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ इंश्योरेंस सपुरवाइजर्स (आईएआईएस) की सदस्यता मिली है।
04 – विश्वस स्वाएस्य्द् संगठन द्वारा जारी विश्वो मलेरिया रिपोर्ट 2020 का कहना है कि भारत इस बीमारी से प्रभवित वह अकेला देश है जहां 2018 के मुकाबले 2019 में इस बीमारी के मामलों में 17.6 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है।
05 – लखनऊ नगर निगम की ओर से जारी किये गए 200 करोड़ रुपये मूल्ये वाले नगरपालिका बांड्स को बीएसई में सूचीबद्ध किया गया।
06 – एशियाई विकास बैंक (एडीबी) और भारत सरकार ने वित्तीय प्रबंधन प्रक्रियाओं और परिचालन दक्षता को बेहतर बनाने के लिए 50 मिलियन डॉलर के नीति-आधारित ऋण पर हस्ताक्षर किए।
07 – पर्यावरण मंत्रालय, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (एमओईएफसीसी) के सचिव की अध्यक्षता में पेरिस समझौते (एआईपीए) के कार्यान्वयन के लिए एक उच्च-स्तरीय अंतर-मंत्रालयी समिति का गठन किया गया है।
08 – भारतीय अंतरराष्ट्रीय विज्ञान समारोह (आईआईएसफ-2020) का आयोजन 22 से 25 दिसंबर तक वर्चुअल तरीके से किया जाएगा।
09 – फाइजर-बॉयोएनटेक कोविड -19 के टीके के इस्तेमाल को मंजूरी देने वाला ब्रिटेन दुनिया का पहला देश बन गया।
10 – केंद्रीय संचार राज्यकमंत्री संजय धोत्रे ने देहरादून में उत्ताराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए फाइव स्टा र ग्रामीण डाक योजना की शुरूआत की।
11 – एमडीएच मसाला के मालिक धर्मपाल गुलाटी का निधन हो गया। वह 98 वर्ष के थे।
12 – लक्षद्वीप के प्रशासक दिनेश्वर शर्मा का चेन्नई में निधन हो गया। वह 66 वर्ष के थे।
13 – उत्तर लंदन के स्थानीय अधिकारियों ने आंबेडकर हाउस को संग्रहालय के तौर पर काम करने की औपचारिक मंजूरी दे दी है।
14 – टेनिस इंटिग्रिटी इकाई (टीआईयू) ने कहा कि यूक्रेन के टेनिस खिलाड़ी स्टेनिसलाव पोपलावस्की पर मैच फिक्सिंग गतिविधियों का हिस्सा बनने के लिये आजीवन प्रतिबंध लगाया गया है।
15 – अमेच्योर गोल्फर स्नेहा सिंह ने नोएडा गोल्फ कोर्स पर हीरो महिला प्रो गोल्फ टूर का सातवां चरण अपने नाम किया।
16 – भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने राधाकृष्ण नायर को अपना पूर्णकालिक मुख्य कोच नियुक्त किया जो पद जुलाई में बहादुर सिंह के इस्तीफे के बाद खाली हो गया था।
17 – एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने कर्नाटक की राजधानी बेंगलूरू की विद्युत वितरण प्रणाली के आधुनिकीकरण और उन्नयन के लिये 19 करोड़ डालर (1,400 करोड़ रुपये से अधिक) का कर्ज मंजूर किया है।
18 – अंतरराष्ट्रीय स्की महासंघ ने शुक्रवार को चीन में कई प्रतियोगितायें रद्द कर दी जो 2022 बीजिंग ओलंपिक के लिये स्थल परीक्षण के लिये आयोजित होनी थी जिसमें अगले साल की स्नोबोर्डिंग विश्व चैम्पियनशिप भी शामिल है।
19 – राजस्थान के पूर्व मुख्य सचिव डी. बी. गुप्ता को राज्य का नया मुख्य सूचना आयुक्त नियुक्त किया गया है।
20 – अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने कोविड—19 पर अपने प्रमुख सलाहकार एवं भारतीय मूल के अमेरिकी डा. विवेक मूर्ति को अगला सर्जन जनरल नियुक्त किया है।
LIVE Updates पाने के लिए सोशल मीडिया ग्रुप को लाइक करें –
|