Latest Current Affairs for Govt Job SSC, PSC, IBPS PO/Clerk, RRB, NET, UPPSC Exam Prepration 2021
01 – सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय नितिन गडकरी ने नगालैंड में एक प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना का उद्घाटन किया और लगभग 4127 करोड़ रुपये की लागत वाली 14 अन्य एनएच परियोजनाओं की आधारशिला रखी।
02 – केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग तथा एमएसएमई मंत्री नितिन गडकरी ने नगालैंड में कई राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास किया और लगभग 266 किलोमीटर लंबी और लगभग 4127 करोड़ रुपये की लागत वाली 15 अन्य राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) परियोजनाओं की आधारशिला रखी।
03 – सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनएचपीसी लिमिटेड ने कहा कि 2,000 मेगावाट क्षमता वाली सुबनसिरी जलविद्युत परियोजना मार्च 2022 तक चालू हो जाएगी।
04 – उत्तर प्रदेश के मुख्य्मंत्री योगी आदित्यजनाथ ने ‘मेरा कोविड केन्द्र’ मोबाइल ऐप का लोकार्पण किया, इस ऐप के जरिये पांच किलोमीटर के दायरे में स्थित निःशुल्क कोविड परीक्षण केंद्र का पता लगाया जा सकता है।
05 – मक्कल नीधि मय्यम (एमएनएम) पार्टी के संस्थापक कमल हासन ने ‘मय्यम महिला कार्य बल’ स्थापित करने को घोषणा की, पार्टी का उद्देश्य महिलाओं को समानता और विभिन्न गतिविधियों में उन्हें और अधिक अवसर उपलब्ध कराना है।
06 – टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (टीसीपीएल) ने कहा कि उसकी अनुषंगी की ऑस्ट्रेलियायी अनुषंगी कंपनी अर्थ रूल्स ने अपना एमएपी कॉफी कारोबार बुचेरी समूह को 12.5 लाख स्ट्रेलियाई डॉलर (6.74 करोड़ रुपये) में बेचा है।
07 – सिंगापुर के दैनिक ‘द स्ट्रेट्स टाइम्स’ ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में योगदान देने के लिए दुनिया के सबसे बड़े टीका निर्माता संस्थान सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आदर पूनावाला समेत छह लोगों का नाम ‘एशियन्स ऑफ द ईयर’ सम्मान के लिए चुना है।
08 – उत्तराखंड के पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता अनुसूया प्रसाद मैखुरी का निधन हो गया। वह 59 वर्ष के थे।
09 – भारतीय पहलवान और मार्शल आर्ट फाइटर रितु फोगाट ने लगातार चौथा एमएमए चैम्पियनशिप खिताब जीत लिया ।
10 – बहरीन दुनिया का दूसरा देश बन गया है जिसने दवा निर्माता कंपनी फाइजर और उसके जर्मन सहयोगी बायोनटेक द्वारा विकसित कोविड-19 टीके के आपात इस्तेमाल की औपचारिक मंजूरी दी है।
11 – अमेरिकी संसद के उच्च सदन सीनेट ने सर्वसम्मति से ह्यूस्टन के उस पोस्ट ऑफिस का नाम सिख पुलिस अधिकारी संदीप सिंह धालीवाल के नाम पर करने के लिए एक विधेयक को मंजूरी दे दी, जहां पिछले साल नियमित जांच के लिए वाहन रोकने पर उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
12 – निचली अदालतों में ऑनलाइन सुनवाई को बढ़ावा देने के वास्ते भारत में 2,506 न्यायालय परिसरों में ‘वीडियो कॉन्फ्रेंस केबिन’ स्थापित करने के लिए कोष जारी कर दिया गया है।
13 – ‘सोनी’ फिल्म से चर्चा में आए निर्देशक इवान आयर की दूसरी फिल्म ‘मील का पत्थर’ ने सिंगापुर के सिल्वर स्क्रीन पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का खिताब जीता है।
14 – भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) को सभी संबद्ध पक्षों के बीच मृदा स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिये संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन (एफएओ) से ‘इंटरनेशनल किंग भूमिबोल वर्ल्ड सॉइल अवार्ड’ मिला है।
15 – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सेवारत होमगार्ड्स स्वयंसेवकों तथा अवैतनिक होमगार्ड्स अधिकारियों की मृत्यु अथवा अपंगता की स्थिति में पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता का ऐलान किया।
16 – सार्वजनिक क्षेत्र की असम पेट्रो केमिकल्स लि. मुख्य रूप से घरेलू बाजार की ईंधन जरूरतों को पूरा करने के लिये अपना मेथेनॉल और फार्मलडिहाइड संयंत्रों को जनवरी 2021 तक चालू करेगी।
17 – सिंगापुर स्थित प्राइवेट इक्विटी फर्म एवरस्टोन कैपिटल ने फार्मा कंपनी कैलिबर में नियंत्रक हिस्सेदारी हासिल की है और खबरों के मुताबिक यह सौदा 1,000 करोड़ रुपये में हुआ।
18 – कीनिया के किबिवोत कांडी ने स्पेन के वालेंसिया शहर में पुरुषों के हाफ मैराथन नया विश्व रिकॉर्ड कायम किया। इस 24 साल के धावक ने 21 किलोमीटर की दौड़ को 57 मिनट और 32 सेकेंड में पूरा कर ज्योफ्रे कामवोरोर के 2019 में कायम किये गये रिकार्ड में 29 सेकेंड का सुधार किया।
19 – भारतीय ड्राइवर जेहान दारूवाला ने साखिर ग्रां प्री के दौरान इतिहास रच दिया, वह फार्मूला टू रेस जीतने वाले पहले भारतीय बन गये।
20 – जाने माने बांग्ला अभिनेता मनु मुखर्जी का निधन हो गया। वह 90 वर्ष के थे।
21 – प्रख्यात हिंदी और मराठी अभिनेता रवि पटवर्धन का 83 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
LIVE Updates पाने के लिए सोशल मीडिया ग्रुप को लाइक करें –
|