Latest Current Affairs for Govt Job SSC, PSC, IBPS PO/Clerk, RRB, NET, UPPSC Exam Prepration 2021
01 – सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम (एनबीसीएफडीसी) और राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त और विकास निगम (एनएसएफडीसी) ने पंजाब नेशनल बैंक के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए।
02 – भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने ओडिशा जलविद्युत कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ओएचपीसी) द्वारा ओडिशा विद्युत उत्पादन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ओपीजीसी) के शेयर्स के अधिग्रहण की मंजूरी दे दी।
03 – पटना उच्च न्यायलय के सहयोग से नीति आयोग ने कोरोना महामारी के बाद की दुनिया में प्रौद्योगिकी, कानून और नवाचार के आपसी संयोजन से न्याय के लिए कुशल और आसान पहुंच पर एक व्यापक शुरुआत की है।
04 – भारतीय सेना ने 08 दिसंबर 2020 को सेना सेवा कोर का 260वां स्थापना दिवस मनाया।
05 – एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने भारत में शहरी क्षेत्रों में प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल व्यवस्था को सुदृढ़ करने और उसमें सुधार के लिये 30 करोड़ डॉलर (करीब 2,200 करोड़ रुपये) के कर्ज की मंजूरी दी है।
06 – एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने बेंगलुरू में दो नयी मेट्रो लाइन के निर्माण के लिए 50 करोड़ डॉलर के ऋण को मंजूरी दे दी।
07 – उत्तरी आयरलैंड की 90 साल की महिला मार्गरेट कीनान कोविड-19 से बचाव के लिए फाइजर/बायोएनटेक द्वारा निर्मित टीका लगवाने वाली दुनिया की पहली व्यक्ति बन गई हैं।
08 – भारत ने फलस्तीन-भारत टेक्नो पार्क के निर्माण के लिए 30 लाख डॉलर की अंतिम किस्त दान की।
09 – खेल मंत्री किरेन रीजीजू ने कहा कि सरकार संन्यास ले चुके खिलाड़ियों को रोजगार मुहैया कराने के लिये देश में 1000 खेलो इंडिया केंद्र खोलेगी।
10 – ब्रेकडांस अब आधिकारिक तौर पर ओलंपिक खेल हो गया है । अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने पेरिस में 2024 में होने वाले खेलों में इसे शामिल कर लिया है ।
11 – प्रधानमंत्री नरेन्द्रव मोदी ने संसद मार्ग स्थित नए संसद भवन की आधारशिला रखी।
12 – राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्दद ने केन्द्रीय शिक्षा मंत्री श्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ द्वारा लिखी गई पुस्त क ‘मानवता के प्रणेता : महर्षि अरविन्द’ को राष्ट्र पति भवन में जारी किया।
13 – सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने ऑस्ट्रीया गणराज्य के जलवायु कार्यान्वयन, पर्यावरण, ऊर्जा और नवाचार एवं तकनीकि मंत्रालय के साथ सड़क बुनियादी ढांचा क्षेत्र में तकनीकि सहयोग के लिए आज यहाँ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
14 – रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने क्वांटम की डिस्ट्रिब्यूशन (क्यूकेडी) प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करते हुए अपनी दो प्रयोगशालाओं के बीच संचार का सफल परीक्षण किया।
15 – केंद्रीय मंत्रिमंडल ने चालू वित्त वर्ष में आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना के लिए एक हजार पांच सौ 84 करोड़ रुपये के खर्च की मंजूरी दी है।
16 – मंत्रिमंडल ने सार्वजनिक वाई-फाई सुविधा प्रदान करने के लिए डेटा कार्यालयों के माध्यम से लाइसेंस शुल्क के बिना सार्वजनिक वाई-फाई नेटवर्क लगाने को मंजूरी दे दी है।
17 – केंद्रीय मंत्रिमण्डजल ने भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के उस प्रस्तााव को मंजूरी दे दी है जिसके तहत भारत और लक्ज़मबर्ग के बीच एक समझौते के आशय पत्र-एम ओ यू पर हस्तासक्षर किये जायेंगे।
18 – कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ते हुए जान गंवाने वाले, मध्यप्रदेश की छिंदवाड़ा जेल उपाधीक्षक राजकुमार त्रिपाठी को इस साल मरणोपरांत ‘तिनका-तिनका’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
19 – शेयर चैट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने अजीत वर्गीज को अपना मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी नियुक्त किया है।
20 – हिंदी के प्रख्यात कवि, पत्रकार व साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित मंगलेश डबराल का 72 वर्ष की आयु में दिल्ली में निधन हो गया।
21 – भाजपा नेता और महाराष्ट्र के पूर्व आदिवासी विकास मंत्री विष्णु सावरा (70) का निधन हो गया।
LIVE Updates पाने के लिए सोशल मीडिया ग्रुप को लाइक करें –
|