नवीनतम करेंट अफेयर्स सरकारी नौकरी की तैयारी 2021 (Part-27)

Current AffairsLatest Current Affairs for Govt Job SSC, PSC, IBPS PO/Clerk, RRB, NET, UPPSC Exam Prepration 2021

 

01 – केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग के माध्यम से भारत सरकार की एडीआईपी योजना के तहत लातूर जिले के चिन्हित दिव्यांगजनों के लिए ब्लॉक स्तर पर सहायता और सहायक उपकरणों के मुफ्त वितरण के लिए एडीआईपी शिविर का उद्घाटन किया।

02 – रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा डिजाइन की गई 5.56×30 मिलीमीटर सुरक्षात्मयककार्बाइन का सभी जीएसक्यूआर मापदंडों को पूरा करते हुए 07 दिसम्बिर, 2020 को उपयोगकर्ता परीक्षणों के अंतिम चरण से गुजरते हुए सफल परीक्षण किया गया।

03 – केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बिहार में सोन नदी पर बने तीन लेन वाले 1.5 किलोमीटर लंबे कोईलवर पुल का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया।

04 – कई मराठी फिल्मों में संगीत देने वाले नरेंद्र भिड़े का पुणे में निधन हो गया। वह 47 वर्ष के थे।

05 – भारतीय और पश्चिमी नृत्य तकनीकों के मिश्रण के लिए जाने जाने वाले समकालीन भारतीय नर्तक अस्ताद देबू का निधन हो गया। वह 73 वर्ष के थे।

06 – पश्चिम बंगाल के हल्दीबाड़ी और बांग्लादेश स्थित चिलहटी के बीच रेल मार्ग 55 साल बाद 17 दिसंबर को पुनः खोला जाएगा और भारत तथा बांग्लादेश के प्रधानमंत्री इसका उद्घाटन करेंगे।

07 – अनिल अग्रवाल फांउडेशन ने भारत में पोषण में सुधार लाने के लिये बिल एण्ड मेलिंडा गेट्स फांउडेशन के साथ हाथ मिलाया है।

08 – आस्ट्रेलिया सरकार ने कोविड-19 का शीघ्र पता लगाने और उसके दीर्घकालिक प्रभावों के बारे में भारतीय अनुसंधानकर्ताओं के साथ संयुक्त अध्ययन करने के वास्ते 40 लाख आस्ट्रेलियाई डॉलर निवेश किया है।

09 – भारत ने संयुक्त राष्ट्र फलस्तीन शरणार्थी एजेंसी को बीस लाख अमेरिकी डॉलर और दान दिये, इसके साथ ही भारत ने संस्था के कार्यक्रमों और सेवाओं के समर्थन में वार्षिक तौर पर पचास लाख अमेरिकी डॉलर देने की अपनी प्रतिबद्धता को पूरा किया।

10 – सीएसआईआर के सेंटर फार सेल्यूलर एण्ड मोल्येकूलर बायलॉजी (सीसीएमबी) और अपोलो हास्पिटल ने कहा कि उन्होंने कोविड- 19 का पता लगाने के लिये परीक्षण किट का मिलकर उत्पादन करने और वाणिज्यक विपणन करने के लिये आपस में गठबंधन किया है।

11 – वैश्विक शराब कंपनी डियाजियो का हिस्सा युनाइटेड स्प्रिट्स ने हिना नागराजन को अपना मुख्य कार्याधिकारी नियुक्त किया है।

12 – अमेरिकी कहानी को बदलने के लिए, यह दिखाने के लिए कि सहानुभूति की ताकत विभाजन की उग्रता से अधिक है, एक पीड़ित दुनिया को ठीक करने की दृष्टि साझा करने के लिए अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन और उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस को प्रतिष्ठित टाइम पत्रिका ने अमेरिकी परिदृश्य को बदलने के लिए ‘2020 पर्सन ऑफ द ईयर’ चुना है।

13 – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय भारती महोत्सव 2020 को संबोधित किया और भरतियार को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

14 – केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक ’ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सहोदय स्कूल परिसर के 26वें राष्ट्रीय वार्षिक सम्मेलन को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित किया।

15 – नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) भारत और म्यांफमार की नशीली दवाओं के दुरुपयोग नियंत्रण की केन्द्रीाय समिति के बीच ड्रग नियंत्रण सहयोग के बारे में पांचवीं भारत- म्यांमार द्विपक्षीय बैठक का 10 दिसंबर, 2020 को वर्चुअल रूप से आयोजन किया गया।

16 – आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय में सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने पीएम-स्वानिधि योजना के अतिरिक्त- घटक के रूप में पीएम-स्वलनिधि के लाभार्थियों और उनके परिवारों की सामाजिक-आर्थिक प्रोफाइल बनाने के कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

17 – रेलवे बोर्ड के रेलवे स्वायस्य्सच सेवा महानिदेशक डॉ. बी. पी. नंदा ने वर्चुअल माध्यम से अस्पताल प्रबंधन सूचना प्रणाली (एचएमआईएस) की शुरुआत की।

18 – अक्टूबर 2020 के माह में, 2011-12 आधार के साथ औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) का त्वरित अनुमान 128.5 रहा है।

19 – लक्जरी स्पोट्र्स कार निर्माता फेरारी ने कहा है कि उसके मुख्य कार्यकारी अधिकारी लुईस केमिलेरी ने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दे दिया है।

20 – इंडियन आयल कार्पोरेशन (आईओसी) ने अपने पांच किलो के एलपीजी सिलेंडर को ‘‘छोटू’’नाम दिया है।

21 – रविंद्र कुमार जैन ने डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (डीएफसीसीआईएल) के प्रबंध निदेशक का पदभार ग्रहण कर लिया।

 

LIVE Updates पाने के लिए सोशल मीडिया ग्रुप को लाइक करें –

हमारे साथ Facebook ग्रुप में जुड़ें – यहां क्लिक करें
हमारे साथ Telegram ग्रुप में जुड़ें – यहां क्लिक करें
हमारे साथ Twitter ग्रुप में जुड़ें – यहां क्लिक करें
हमारे YouTube चैनल को Subscribe करें – यहां क्लिक करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top