नवीनतम करेंट अफेयर्स सरकारी नौकरी की तैयारी 2021 (Part-29)

Current AffairsLatest Current Affairs for Govt Job SSC, PSC, IBPS PO/Clerk, RRB, NET, UPPSC Exam Prepration 2021

 

01 – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नीति आयोग की संचालन परिषद की छठी बैठक की अध्यक्षता की।

02 – बेल्जियम और बेलारूस की जोड़ी आर्यना सबालेंका और एलिस मर्टन्स ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2021 का महिला युगल फाइनल जीता है।

03 – भारत की अंकिता रैना ने अपनी रूसी जोड़ीदार कैमिला रखिमोवा के साथ मिलकर फिलिप आइलैंड ट्राफी टेनिस टूर्नामेंट में महिला युगल का खिताब जीता जो उनका पहला डब्ल्यूटीए खिताब है।

04 – भारतीय धाविका दुती चंद ने नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान में इंडियन ग्रां प्री 1 एथलेटिक्स प्रतियोगिता की 100 मीटर स्प्रिंट स्पर्धा में जीत हासिल की।

05 – अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) ने अपने पर्सिवियरेंस रोवर को सफलतापूर्वक जेजेरो क्रेटर पर सफलतापूर्वक लैंड कराया है।

06 – द आर्बर डे फाउंडेशन और संयुक्त राष्ट्र के खाद्य एवं कृषि संगठन (एफएओ) द्वारा हैदराबाद को ‘2020 ट्री सिटी ऑफ द वर्ल्ड’ के रूप में मान्यता दी गई है।

07 – जरूरतमंदों की मदद करने और स्वच्छता सर्वेक्षण में अपनी रैंकिंग सुधारने के लिए दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसएमडीसी) ने ‘जूता बैंक’ खोला और दावा किया कि यह दिल्ली में इस तरह की पहली पहल है।

08 – विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने रूस में स्थित भारतीय दूतावास के डिजिटल एवं ऑनलाइन पुस्तकालय का उद्घाटन किया।

09 – जम्मू-कश्मीर में सरकारी भुगतानों के लिए औपचारिक रूप से भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ई-कुबेर भुगतान प्रणाली शुरू की गयी।

10 – अगरतला, बेंगलुरु, तिरुवनंतपुरम, वडोदरा और उज्जैन सहित 25 शहरों को बच्चों, देखभाल करने वालों और परिवारों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार के लिए सरकार की ‘नर्चरिंग नेबरहुड चैलेंज’ के लिए चुना गया है।

11 – भारत ने 20-25 फरवरी के बीच दो नौसेना रक्षा प्रदर्शनियों में हिस्सा लेने के एक युद्धपोत को अबूधाबी भेजा है, यह भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच सैन्य सहयोग में धीरे-धीरे हो रहे विस्तार को प्रतिबिंबित करता है।

12 – भारत और इथियोपिया ने वीजा सुविधा और चमड़ा प्रौद्योगिकी से संबंधित दो समझौतों पर हस्ताक्षर किए।

13 – राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (एनसीएसटी) का अध्यक्ष पद पिछले करीब एक साल से खाली रहने के बाद अब हर्ष चौहान को उसका नया अध्यक्ष बनाया गया है।

14 – विदेश मंत्री डॉक्‍टर एस. जयशंकर ने ब्रिक्‍स 2021 वेबसाइट का शुभारंभ किया।

15 – इजरायल ने अमेरिका के साथ मिलकर एक लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल इंटरसेप्टर विकसित करना शुरू कर दिया है जिसका नाम ऐरो-4 है।

16 – चीन की डिजिटल अर्थव्यवस्था का मूल्य साल 2019 में 35.8 खरब युआन (5.54 खरब डॉलर) तक पहुंच गया।

17 – दक्षिण एशिया में ऑन-डिमांड हेलीकॉप्टर सेवा बाजार को विकसित करने के लिए ग्लोबल एयरोस्पेस प्रमुख ‘एयरबस’ फ्लाईब्लेड इंडिया (ब्लेड) के साथ सहयोग करेगी।

18 – भारत में लगभग 80 प्रतिशत कॉर्पोरेट बैंकों की ओर से अपने व्यापार वित्त और ट्रेजरी वर्कलोड को 2024 तक क्लाउड पर चलाने का अनुमान लगाया गया है, आईडीसी की एक हालिया रिपोर्ट में यह बात कही गई है।

19 – बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन और वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) ने देश में स्वास्थ्य अनुसंधान के विकास, आचरण और संवर्धन का समर्थन करने के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये।

20 – महाराष्ट्र सरकार नासकॉम के सहयोग से मुंबई के पास स्टार्ट-अप के लिए एक बड़ा ऊष्मायन केंद्र स्थापित करने की योजना बना रही है।

 

LIVE Updates पाने के लिए सोशल मीडिया ग्रुप को लाइक करें –

सरकारी नौकरी की जानकारी English में यहां क्लिक करें
हमारे साथ Facebook ग्रुप में जुड़ें – यहां क्लिक करें
हमारे साथ Telegram ग्रुप में जुड़ें – यहां क्लिक करें
हमारे साथ Twitter ग्रुप में जुड़ें – यहां क्लिक करें
हमारे YouTube चैनल को Subscribe करें – यहां क्लिक करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top