नवीनतम करेंट अफेयर्स सरकारी नौकरी की तैयारी 2020 (Part-5)

Current AffairsTop Current Affairs for Govt job Exam 2020 (Part-5)

01 – कोरोना वायरस महामारी के दौरान देश में रोजगार की स्थिति जानने के लिये श्रम ब्यूरो प्रवास, घरेलू सहायक और पेशेवर इकाइयों को लेकर तीन सर्वेक्षण करेगा।

02 – विश्‍व बैंक की रिपोर्ट में कहा गया है कि कोविड महामारी के कारण आर्थिक गतिविधियां बाधित होने से वर्ष 2021 तक पूरी दुनिया में 15 करोड से अधिक लोग अत्‍यधिक गरीबी की चपेट में होंगे।

03 – केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के संस्थापक रामविलास पासवान का दिल्ली में निधन हो गया। वह 74 वर्ष के थे।

04 – साहित्‍य में 2020 का नोबल पुरस्‍कार अमेरिकी कवयित्री लुईस ग्लूक को “उनकी बेमिसाल काव्यात्मक आवाज़ के लिए दिया गया है, जो खूबसूरती के साथ व्यक्तिगत अस्तित्व को सार्वभौमिक बनाता है।”

05 – पारामाउंट केबल्स समूह के चेयरमैन और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) संजय अग्रवाल ने 2020-21 के लिये उद्योग मंडल पीएचडीसीसीआई के अध्यक्ष का पदभार संभाल लिया।

06 – प्रख्यात मराठी अभिनेता अविनाश खर्शीकर का महाराष्ट्र के ठाणे शहर में निधन हो गया। वह 68 वर्ष के थे।

07 – भारतीय मूल के विख्यात शिक्षाविद श्रीकांत दातार को हार्वर्ड बिजनेस स्कूल का डीन नामित किया गया है।

08 – पाकिस्तान के दूरसंचार नियामक (पीटीए) ने अनैतिक सामग्री के खिलाफ कई शिकायतें मिलने के बाद लोकप्रिय चीनी वीडियो-शेयरिंग ऐप टिकटॉक पर प्रतिबंध लगा दिया।

09 – नेपाल के पर्यटन और नागरिक उड्डयन मंत्री योगेश भट्टराई ने भारतीय राजदूत विनय मोहन क्वात्रा से मुलाकात कर दोनों देशों में दुर्गम इलाकों में उड़ान सेवाएं बढ़ाने और ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों के पुनरुद्धार समेत पर्यटन को बढ़ावा देने के उपायों पर चर्चा की।

10 – इंग्लैंड के पूर्व अंतरराष्ट्रीय और लीवरपूल के महान फुटबॉलर रॉबी फाउलर को अगले दो वर्षों के लिये ईस्ट बंगाल का मुख्य कोच नियुक्त किया गया।

11 – महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र पर्यटन विकास निगम (एमटीडीसी) और मुम्बई क्रिक्रेट एसोसिएशन (एमसीए) ने वानखेड़े स्टेडियम के भ्रमण को लेकर एक करार किया है।

12 – टेलीविजन एवं फिल्म अदाकारा सना खान ने अभिनय छोड़ने की घोषणा करते हुए कहा कि अब वह अपना सारा समय बेसहारा लोगों की सेवा करने में गुजारना चाहती हैं।

13 – स्वास्थ्य और फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए, महाराष्ट्र के खेल एवं युवा सेवाओं के निदेशालय ने कोविड-19 महामारी के बीच राष्ट्रीय स्तर की ‘एथलेटिक फिटनेस चैम्पियनशिप’ का ऑनलाइन आयोजन किया।

14 – फीफा परिषद के पूर्व सदस्य कैवसी नयानताकइ पर वित्तीय भ्रष्टाचार के लिये लगाया गया आजीवन प्रतिबंध अपील के बाद घटाकर 15 साल कर दिया गया।

15 – भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने कहा कि वह प्रणाली में पर्याप्त तरलता सुनिश्चित करने के लिये 1 लाख करोड़ रुपये का हमेशा उपलब्ध लक्षित दीर्घकालिक रेपो परिचालन (टारगेटेड एलटीआरओ) करेगा।

16 – रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेज ने आर्थिक विज्ञान में 2020 का सेवरिग्स रिक्सबैंक पुरस्कार अल्फ्रेड नोबेल की स्मृति में पॉल आर मिलग्रोम और रॉबर्ट बी विल्सन को “नीलामी के सिद्धांत और नए नीलामी प्रारूपों के आविष्कारों में सुधार के लिए” देने का फैसला किया है।

17 – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने, 12 अक्तूबर, 2020 को एक वर्चुअल कार्यक्रम में विजया राजे सिंधिया के सम्मान में 100 रुपये का स्मृति सिक्का जारी किया।

18 – रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सात राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के द्वारा बनाए गए 44 पुलों को राष्ट्र को समर्पित किया।

19 – पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि सरकार द्वारा अनुशंसित सभी आठ समुद्रतटों (बीच) को अंतराष्‍ट्रीय ब्‍लूफ्लैग प्रमाण पत्र मिला है।

20 – टेनिस में, राफेल नडाल ने नोवाक जोकोविच को 6-0, 6-2, 7-5 से हराकर अपना 13वां फ्रेंच ओपन जीता और रोजर फेडरर के 20 ग्रैंड स्लैम खिताबों के सर्वकालिक रिकॉर्ड की बराबरी की।

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top