नवीनतम करेंट अफेयर्स सरकारी नौकरी की तैयारी 2020 (Part-8)

Current AffairsTop Current Affairs for Govt job Exam 2020 (Part-8)

01 – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खाद्य और कृषि संगठन (एफएओ) की 75 वीं जयंती के अवसर पर 75 रुपये का स्‍मारक सिक्‍का जारी किया।

02 – दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ अभियान की शुरुआत की।

03 – हाथियों की गतिविधियों पर नजर रखने तथा इंसानों के साथ उनके संघर्ष की संभावना को कम करने के लिए हरिद्वार वन प्रभाग में 35 वर्षीय एक नर हाथी पर ‘ट्रैकिंग कॉलर’ लगाने के साथ ही उत्तराखंड में हाथियों को रेडियो कॉलर लगाने का अभियान शुरू किया।

04 – चीन की सेना ने हाल ही में बेहद उंचाई वाले स्थानों पर रॉकेट से बारूदी सुरंग को दागने का प्रशिक्षण अभ्यास किया है, इस दौरान, ट्रक पर लाई गईं कई बारूदी सुरंगों को लांचर को दागा गया।

05 – प्रतिष्ठित टीएस इलियट पुरस्कार के लिए इस साल चुने गए 10 दावेदारों में भारतीय मूल की लेखिका एवं कवियत्री भानू कपिल को भी शामिल किया गया हैं।

06 – भारत की प्रथम ऑस्कर विजेता एवं कॉस्ट्यूम डिजाइनर भानु अथैया का मुंबई में निधन हो गया। वह 91 वर्ष की थीं।

07 – केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग तथा एमएसएमई मंत्री श्री नितिन गडकरी ने आंध्र प्रदेश में 15,592 करोड़ रुपये की लागत वाली 1411 किलोमीटर लंबी 16 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखी और उद्घाटन किया।

08 – रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा (एएफएमएस) के सर्वश्रेष्ठ और द्वितीय सर्वश्रेष्ठ कमान अस्पतालों को वर्ष 2019 के लिए रक्षा मंत्री ट्रॉफी प्रदान की।

09 – भारत और कजाखस्तान के बीच एक वेबिनार आयोजित किया गया। “मेक इन इंडिया फॉर द वर्ल्ड, इंडिया- कजाखस्तान रक्षा सहयोग: वेबिनार और एक्सपो” वेबिनार का मूल विषय था।

10 – नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (एनएफएल) ने कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व के तहत किसानों को कपास चुनने की 95 मशीनें निःशुल्क वितरित कीं।

11 – शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सदस्यों देशों के न्याय मंत्रियों की सातवीं बैठक की मेजबानी माननीय विधि एवं न्याय, संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद द्वारा की गई।

12 – सरकार के स्वामित्व वाली पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (पीएफसी) ने जम्मू कश्मीर पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (जेकेपीसीएल) को बकाया राशि निर्गत करने के लिए 2,790 करोड़ रुपये की मंजूरी प्रदान की है।

13 – पोत परिवहन मंत्रालय ने जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह और दीनदयाल बंदरगाह से लेकर चाबहार ईरान के शाहिद बेहिश्ती बंदरगाह बीच तटीय आवाजाही के दौरान होने वाले कार्गो के परिवहन तथा माल वाहक जहाज़ों से संबंधित शुल्कों की वर्तमान रियायती दर में 40 प्रतिशत की छूट एक वर्ष की अवधि के लिए बढ़ा दी है।

14 – सरकारी बैंक, बैंक आफ बड़ौदा (बीओबी) ने कृषि क्षेत्र में वित्तपोषण को बढ़ावा देने के मकसद से उसने टैक्टर के कर्ज उपलब्ध कराने के वास्ते महिन्द्रा एंड महिन्द्रा के साथ करार किया है।

15 – झारखंड सरकार ने राज्य के गरीबी रेखा से नीचे के सभी परिवारों को 10 रुपये में धोती/लुंगी एवं साड़ी वर्ष में दो बार देने का फैसला किया।

16 – राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) को दिल्ली-मेरठ रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) के लिए एक वेब-आधारित भौगोलिक सूचना प्रणाली मंच की मैपिंग और कार्यान्वयन के लिए डाटा अधिग्रहण के लिए एक रिमोट वाले पायलट एयरक्राफ्ट सिस्टम की तैनाती के लिए सशर्त छूट दी गई है।

17 – सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का अरब सागर में एक लक्ष्य को भेदते हुए भारतीय नौसेना के स्वदेशी तरीके से निर्मित स्टील्थ डेस्ट्रॉयर, आईएनएस चेन्नई से सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया।

18 – खेल मंत्रालय ने खेलो इंडिया योजना के तहत कुल नौ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में खेल केंद्रों को खेलो इंडिया राज्य उत्कृष्टता केंद्र (केआईएससीई) के रूप में उन्नत किया है।

19 – प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्‍यमंत्री डॉक्‍टर जितेन्‍द्र सिंह ने केन्‍द्रशासित प्रदेश जम्‍मू कश्‍मीर के साम्‍बा जिले में जम्‍मू केन्‍द्रीय विश्‍वविद्यालय परिसर में पंडित मदन मोहन मालवीय शिक्षा भवन की आधारशिला रखी।

20 – जम्मू कश्मीर सरकार ने संघ शासित प्रदेश के सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाने के लिए ऑक्सीजन के उत्पादन संबंधित उपकरणों के वास्ते 238.45 करोड़ रुपये की लागत वाली विस्तृत परियोजना को मंजूरी दी।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top