नवीनतम करेंट अफेयर्स सरकारी नौकरी की तैयारी 2021 (Part-31)

Current AffairsLatest Current Affairs for Govt Job SSC, PSC, IBPS PO/Clerk, RRB, NET, UPPSC Exam Prepration 2021

 

01 – मेसर्स गार्डेन रिज शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (जीआरएसई), कोलकाता में बना प्रोजेक्ट 17ए के तीन जहाजों में एक हिमगिरि लॉन्च किया गया।

02 – भारतीय अंतर्राष्ट्री य विज्ञान उत्स व 2020 से पहले आम जनता में वैज्ञानिक प्रवृत्ति के विकास के लिए विभिन्ने संस्थारनों ने विज्ञान यात्राएं शुरू कीं।

03 – वार्षिक थोक मूल्यम सूचकांक (डब्यूू क पीआई) पर आधारित मुद्रास्फीकति की वार्षिक दर नवम्ब र, 2020 के दौरान (नवम्बिर, 2019 की तुलना में) 1.55 प्रतिशत (अनंतिम) रही, जबकि इससे पिछले साल इसी महीने यह 0.58 प्रतिशत थी।

04 – अनाज, फल और दूध जैसे खाने-पीने का सामान सस्ता होने से खुदरा मुद्रास्फीति नवंबर महीने में घटकर 6.93 प्रतिशत रह गयी।

05 – नीति आयोग ने ‘विजन 2035 : भारत में जन स्वाहस्य्मु निगरानी’ नाम से एक श्वेसत पत्र जारी किया।

06 – प्रख्यात अंतरिक्ष वैज्ञानिक तथा पद्म विभूषण से सम्मानित रोड्डम नरसिम्हा का निधन हो गया। वह 87 वर्ष के थे।

07 – सार्वजनिक क्षेत्र की पावरग्रिड ने उत्तर प्रदेश में टेली-आईसीयू स्थापित करने के लिये संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (एसजीपीजीआईएमएस) के साथ समझौता किया है।

08 – निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक ने कहा कि रिजर्व बैंक ने उदय कोटक को फिर से तीन साल के लिये बैंक का प्रबंध निदेशक नियुक्त किये जाने को मंजूरी दे दी है।

09 – भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) के महासचिव पवन सिंह अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) के जज समिति के सदस्य के रूप में फिर से चुने गए हैं।

10 – मीडिया उद्योग से जुड़े उदय शंकर ने 2020-21 के लिये उद्योग मंडल फिक्की के अध्यक्ष का पदभार संभाल लिया है।

11 – मंत्रिमंडल की आर्थिक कार्य समिति ने छह राज्योंे के लिए अंत:-राज्यल पारेषण और वितरण प्रणाली को मजबूत करने के उद्देश्यथ से पूर्वोत्तर क्षेत्र विद्युत प्रणाली सुधार परियोजना के संशोधित लागत अनुमान को मंजूरी दे दी।

12 – मंत्रिमंडल की आर्थिक कार्य समिति ने गन्ना किसानों के लिए तीन हजार पांच सौ करोड़ रुपये की सहायता को मंजूरी दी है।

13 – भारत सरकार और न्यू डेवलपमेंट बैंक ने मनरेगा योजना के माध्यीम से आत्मकनिर्भर भारत अभियान को बढ़ावा देने के लिए एक अरब डॉलर के ऋण समझौते पर हस्तााक्षर किए हैं।

14 – जम्मू एवं कश्मीर और लद्दाख के छात्रों को सहायता देने के उद्देश्य सेएआईसीटीई ने प्रधानमंत्री विशेष छात्रवृत्ति योजना (पीएमएसएसएस) के तहत निर्वाह भत्ते के रूप में 20,000 रुपये की किस्त जारी करने का फैसला किया है।

15 – भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड (सेल) को इंस्टीट्यूट ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा इस्पात के क्षेत्र में वर्ष 2020 के प्रतिष्ठित गोल्डन पीकॉक एन्वायरमेंट मैनेजमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।

16 – केंद्रीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने नई दिल्ली में केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री किरेन रिजिजू की उपस्थिति में मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में 6 स्क्वैश कोर्ट की आधारशिला रखी।

17 – भारतीय- अमेरिकी सांसद रो खन्ना को ‘कांग्रेशनल इंडिया कॉकस’ का डेमोक्रेटिक उपाध्यक्ष नामित किया गया है।

18 – चीन का चंद्रयान ‘चांग’ चांद की सतह से चट्टानों और मलबे के नमूने लेकर धरती पर लौट आया है।

19 – अपनी तरह की पहली पहल के तहत, समुद्री उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एम्पीडा) ने आंध्र प्रदेश में विजयवाड़ा में मत्स्य पालन करने वाले किसानों के लिए एक बहुभाषी कॉल सेंटर (हेल्पलाइन 1800-425-4648) शुरु की है।

20 – प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) शशि शेखर वेम्पति को दुनिया के सबसे बड़े प्रसारण संघों में शुमार एशिया-प्रशांत प्रसारण संघ (एबीयू) का उपाध्यक्ष चुना गया।

 

LIVE Updates पाने के लिए सोशल मीडिया ग्रुप को लाइक करें –

सरकारी नौकरी की जानकारी English में यहां क्लिक करें
हमारे साथ Facebook ग्रुप में जुड़ें – यहां क्लिक करें
हमारे साथ Telegram ग्रुप में जुड़ें – यहां क्लिक करें
हमारे साथ Twitter ग्रुप में जुड़ें – यहां क्लिक करें
हमारे YouTube चैनल को Subscribe करें – यहां क्लिक करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top