नवीनतम करेंट अफेयर्स सरकारी नौकरी की तैयारी 2021 (Part-33)

Current AffairsLatest Current Affairs for Govt Job SSC, PSC, IBPS PO/Clerk, RRB, NET, UPPSC Exam Prepration 2021

 

01 – अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने व्हाइट हाउस के कम्युनिकेशन और प्रेस स्टाफ के अतिरिक्त सदस्यों के नामों की घोषणा की है जिसमें भारतीय अमेरिकी वेदांत पटेल को सहायक प्रेस सचिव नामित किया है।

02 – रूस ने अपने सोयूज-2.1 बी कैरियर रॉकेट को सफलतापूर्वक लॉन्च कर लिया है, जिससे ब्रिटेन स्थित वनवेब कंपनी के 36 उपग्रह अंतरिक्ष में पहुंच गए हैं।

03 – इंडो-इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ने अयोध्या में पांच एकड़ के भूखंड पर बनने वाली मस्जिद और अस्पताल का डिजाइन जारी किया।

04 – राज्य की सीमाओं के साथ सुरक्षा संबंधी बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए असम सरकार ने 100 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं।

05 – दिवंगत ‘बिस्किट किंग’ राजन पिल्लई के भाई राजमोहन पिल्लई ने घोषणा की कि उनका बिजनेस ग्रुप देश में 25 नई स्टार्ट-अप कंपनियों का समर्थन करेगा।

06 – राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पणजी में गोवा मुक्ति दिवस की 60वीं वर्षगांठ के मौके पर एक सांस्कृतिक समारोह का उद्घाटन किया।

07 – जानी मानी ओडिया लेखक सुस्मिता बागची और उनके पति और माइंडट्री के सह-संस्थापक सुब्रतो बागची ने अहमदाबाद विश्वविद्यालय में सार्वजनिक स्वास्थ्य में शोध के लिए एक अनुसंधान पीठ (चेयर) स्थापित किया है।

08 – अर्जेंटीना के दिवंगत फुटबॉल खिलाड़ी की याद में अर्जेटीना के सियोदाद डी ला प्लाटा स्टेडियम का नाम अब डिएगो माराडोना स्टेडियम कर दिया गया है।

09 – भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने अपने क्रिकेट करियर में 12 साल में पहली बार बिना कोई अंतर्राष्ट्रीय शतक के साल का समापन किया है।

10 – सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे तेजी से 1000 रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं।

11 – आत्मनिर्भर भारत के लिए ऊर्जा आवश्यकताओं की पूर्ति के क्रम में जारी प्रयासों के अंतर्गत पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस तथा इस्पात मंत्री ने धर्मेंद्र प्रधान ने भारत के आठवें उत्पादन बेसिन-बंगाल बेसिन को राष्ट्र को समर्पित किया।

12 – खेल मंत्रालय ने हरियाणा में आयोजित होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स- 2021 में चार स्वदेशी खेलों को शामिल करने को मंजूरी दी है। इन खेलों में गतका, कलारीपयट्टू, थांग-ता और मलखम्ब हैं।

13 – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 22 दिसंबर की शाम 4.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भारतीय अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव (आईआईएसएफ) में उद्घाटन भाषण दिया।

14 – प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 22 दिसंबर, 2020 को सुबह 11 बजे अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह को संबोधित किया।

15 – नेपाल की राष्‍ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने प्रधानमंत्री के. पी. शर्मा ओली के मंत्रिमंडल की सिफारिश पर संसद भंग कर दी।

16 – भारतीय मुक्केबाज़ों ने कोलोन, जर्मनी में समाप्त हुए कोलोन मुक्‍केबाजी विश्व कप में तीन स्वर्ण, दो रजत और चार कांस्य सहित कुल नौ पदक जीते।

17 – मार्निंगस्टार की एक वैश्विक अध्यन रपट में शुल्कों ओर कोष धारिता जैसे विषयों की परदर्शिता के साथ सूचनाएं सार्वजनिक करने के मामले में भारत और अमेरिका के म्युचुअल फंड उद्योग को शीर्ष कोटि का पाया गया है।

18 – भारत सरकार के न्याय विभाग की ई-अदालत सेवा परियोजना ने इस साल का डिजिटल इंडिया पुरस्कार जीता है।

19 – गगनजीत भुल्लर ने टाटा स्टील टूर चैम्पियनशिप 2020 के चौथे और आखिरी चरण में चार अंडर 68 का कार्ड खेलकर नौ वर्षों में अपना पहला पीजीटीआई खिताब जीता ।

20 – इंफ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज (आईएल एंड एफएस) ने कहा कि कॉरपारेट कार्य मंत्रालय ने नंद किशोर को समूह का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किये जाने को मंजूरी दे दी है।

 

LIVE Updates पाने के लिए सोशल मीडिया ग्रुप को लाइक करें –

सरकारी नौकरी की जानकारी English में यहां क्लिक करें
हमारे साथ Facebook ग्रुप में जुड़ें – यहां क्लिक करें
हमारे साथ Telegram ग्रुप में जुड़ें – यहां क्लिक करें
हमारे साथ Twitter ग्रुप में जुड़ें – यहां क्लिक करें
हमारे YouTube चैनल को Subscribe करें – यहां क्लिक करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top