Latest Current Affairs for Govt Job SSC, PSC, IBPS PO/Clerk, RRB, NET, UPPSC Exam Prepration 2021
01 – अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दोनों देशों की रणनीतिक साझेदारी को बढ़ाने और वैश्विक शक्ति के रूप में भारत के उदय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रतिष्ठित ‘लीजन ऑफ मेरिट’ से सम्मानित किया।
02 – बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं और बीमा (बीएफएसआई) मूवर्स एंड शेकर्स-2020 रिपोर्ट के अनुसार, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और एचएसबीसी इस साल यानी 2020 में शीर्ष 10 बैंक रहे हैं, वहीं ग्राहकों के बीच गूगल पे और फोनपे अग्रणी वॉलेट रहे हैं।
03 – सिद्दीपेट (तेलंगाना) जिले के डूब्बा तांडा गांव के लोगों ने अभिनेता सोनू सूद को ‘वास्तविक हीरो’ बताते हुए एक मंदिर का निर्माण किया और वहां उनकी आवक्ष प्रतिमा स्थापित की।
04 – त्रिपुरा सरकार ने कहा है कि राज्य के पत्रकारों का प्रति वर्ष पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा कराया जाएगा।
05 – इंजीनियरिंग एवं निर्माण क्षेत्र की प्रमुख कंपनी लार्सन एंड टुब्रो ने मुंबई में अपने कॉरपोरेट कार्यालय ‘ए. एम. नाइक टावर’ का उद्धाटन किया।
06 – एशियाई विकास बैंक ने भारत में छोटे कर्ज लेने वालों और एमएसएमई की मदद के लिये नार्दर्न एआरसी कैपिटल लिमिटेड (एनएसीएल) के साथ समझौता किया।
07 – सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने भारतीय नौसेना और भारतीय तटरक्षक के साथ एक सहमति ज्ञापन पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं, इसके तहत बैंक बलों के खाताधारकों को कई सुविधाएं और विशेष सेवाएं उपलब्ध कराएगा।
08 – ली वेस्टवुड को 2020 के लिए यूरोपीय टूर के साल के सर्वश्रेष्ठ गोल्फर के पुरस्कार के लिए चुना गया।
09 – कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा का नई दिल्ली में निधन हो गया। वे 93 वर्ष के थे।
10 – वयोवृद्ध पत्रकार टुलटुल बरुआ का निधन हो गया। वह 88 वर्ष की थीं।
11 – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के शांतिनिकेतन स्थित विश्व भारती विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संबोधित किया।
12 – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह के मौके पर एक विशेष डाक टिकट जारी किया ।
13 – चीन के नये मध्यम भारवाहक रॉकेट लांग मार्च-8 ने पहली उड़ान भरी और उसने पांच उपग्रहों को उसकी नियोजित कक्षा में सफलतापूर्वक पहुंचाया।
14 – स्मार्टफोन विनिर्माता ओप्पो ने भारत में अपनी पहली 5जी इनोवेशन प्रयोगशाला स्थापित की है, जो चीन के बाहर कंपनी की ऐसी पहली प्रयोगशाला है।
15 – बैडमिंटन विश्व महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने आगामी साल के लिए नया कैलेंडर जारी किया है जिसमें इंडिया ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट तोक्यो ओलंपिक के लिए आखिरी क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट होगा और इसका आयोजन 11 से 16 मई तक किया जाएगा।
16 – केन्द्रीय खेल मंत्री किरेन रीजीजू ने नगालैंड स्थिति खेलों इंडिया राज्य उत्कृष्टता केंद्र (केआईएससीई) सहित कुल आठ केन्द्रों का ऑनलाइन उद्घाटन किया।
17 – एक नए वैज्ञानिक पत्र के मुताबिक वायु प्रदूषण की वजह से हुई असमय मौतों और बीमारियों के कारण 2019 में भारत में 2.6 लाख करोड़ रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ जो सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 1.4 प्रतिशत है।
18 – वरिष्ठ उद्योगपति रतन टाटा को फेडरेशन ऑफ इंडो-इजरायल चैंबर्स ऑफ कॉमर्स (एफआईआईसीसी) ने एकता, शांति और स्थिरता के लिए प्रतिष्ठित ‘ग्लोबल विजनरी ऑफ सस्टेनेबल बिजनेस एंड पीस’ पुरस्कार से सम्मानित किया है।
19 – नोवाक जोकोविच, रोजर फेडरर, रफेल नडाल और फ्रांसिस तियाफोई 2020 के लिए एटीपी के शीर्ष पुरस्कार जीतने वाले टेनिस खिलाड़ियों में शामिल रहे।
20 – बियरिंग्स बनाने वाली कंपनी एसकेएफ इंडिया ने टाटा स्ट्राइव के साथ स्किल डेवलपमेंट पहल को लेकर एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं।
|