Latest Current Affairs for Govt Job SSC, PSC, IBPS PO/Clerk, RRB, NET, UPPSC Exam Prepration 2021
01 – केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावडेकर ने वर्चुअल रूप से देश के 8 समुद्री तटों पर अंतर्राष्ट्रीय ब्लू फ्लैग फहराया।
02 – भारत और वियतनाम के बीच नौसैनिक सहयोग को बढावा देने के प्रयासों के तहत दक्षिण चीन सागर में दोनों देशों का दो दिवसीय समुद्री मार्ग अभ्यास PASSEX सम्पेन्न हो गया।
03 – केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पूर्व मंत्री अरुण जेटली की 68वीं जयंती के अवसर पर दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में उनकी प्रतिमा का अनावरण किया और श्रद्धांजलि अर्पित की।
04 – अमेरिका के राष्ट्रमपति डॉनल्ड् ट्रंप ने कोरोना वायरस राहत और खर्च पैकेज विधेयक पर हस्तााक्षर कर दिये हैं, इससे सरकार का काम काज आंशिक रूप से ठप्पज होने से बच गया है।
05 – हीरो इलेक्ट्रिक ने ई-मोबिलिटी स्टार्टअप ईबाइकगो के साथ गठजोड़ किया है।
06 – भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का दशक का शीर्ष सम्मान अपने नाम किया जब उन्होंने पिछले 10 साल के सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर के लिए सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी जीती।
07 – ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पहले विदेशी दौरे पर कप्तानी करने वाले जॉनी मुलाग ऑस्ट्रेलियाई हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले स्थानीय आदिवासी मूल के पहले खिलाड़ी बने, मुलाग विदेशी दौरे पर जाने वाली पहली आस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान थे। उनकी अगुवाई में 1868 में टीम ने ब्रिटेन का दौरा किया था।
08 – संगीत क्षेत्र की कंपनी टिप्स इंडस्ट्रीज ने सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी फेसबुक के साथ अपने संगीत को फेसबुक और इंस्टाग्राम पर शेयर करने के लिए एक वैश्विक लाइसेंस समझौता किया है।
09 – ठेके पर इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाने वाली कंपनी डिक्सन टेक्नालॉजी ने कहा कि उसकी सहायक इकाई पैडगेट इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड ने मोटोरोला मोबिलिटी के साथ स्मार्टफोन के विनिर्माण के लिए एक समझौता किया है।
10 – पटना में प्रतिष्ठित बुद्ध स्मृति पार्क को डिजाइन करने वाले प्रख्यात वास्तुकार विक्रम लाल का ब्रसेल्स में निधन हो गया है।
11 – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 31 दिसंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए गुजरात के राजकोट में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की आधारशिला रखी।
12 – केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने भारत के ऑटोनोमस नेविगेशन सिस्टम (स्थलीय और हवाई) के लिए प्रथम परीक्षण स्थल – ‘तिहान-आईआईटी हैदराबाद’ की वर्चुअल आधारशिला रखी।
13 – केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को टीका और प्रतिरक्षा के लिए गठित वैश्विक गठबंधन (जीएवीआई-गावी) के बोर्ड में बतौर सदस्य नामित किया गया।
14 – सार्वजनिक क्षेत्र के साझा सेवा केंद्र की विशेष इकाई नेआईआईटी-दिल्ली के साथ डिजाइन और नवोन्मेषण लैब की स्थापना के लिए भागीदारी की है, यह लैब ग्राम स्तर के उद्यमियों के लिए नए उत्पादों और सेवाओं पर शोध करेगी।
15 – केंद्र शासित क्षेत्र लद्दाख में मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक केंद्र का उद्घाटन किया गया, इससे स्थानीय स्तर पर मौसम की जानकारी मिलेगी और क्षेत्र में मौसम पूर्वानुमान प्रणाली को मजबूती मिलेगी।
16 – राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने चालाप्पुरम में ‘केसरी मीडिया अध्ययन एवं शोध केंद्र’ का उद्घाटन किया।
17 – देश का पहला पॉलीनेटर पार्क नैनीताल जिले के हल्द्वानी में चार एकड़ से ज्यादा जमीन पर बनकर तैयार हो गया है जहां तितलियों, मधुमक्खियों, पक्षियों और कीटों की 40 से ज्यादा प्रजातियां मौजूद हैं।
18 – डीआरडीओ क्वांटम टेक्नोलॉजीज (डीवाईएसएल-क्यूटी) यंग साइंटिस्ट लेबोरेटरी ने एक क्वांटम रैंडम नंबर जेनरेटर (क्यूआरएनजी) विकसित किया है, जो रैंडम क्वांटम घटनाओं का पता लगाता है और उन्हें बाइनरी अंकों के रूप में परिवर्तित करता है।
19 – टाटा संस एयरएशिया इंडिया में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 83.67 प्रतिशत करेगी।
20 – ओलंपिक 1956 में चौथे स्थान पर रहने वाली भारतीय फुटबॉल टीम के सदस्य निखिल नंदी का निधन हो गया। वह 88 वर्ष के थे।
|